Buy Iphone 13 under 48k: सिर्फ 48 हजार में मिल रहा iPhone 13, Apple डिवाइस पर भारी छूट दे रहा फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट Apple के प्रोडक्ट पर बंपर ऑफर लेकर आया है. जिसके चलते iPhone 13 सीरीज का बेस बेस वेरिएंट 128GB मॉडल को आप केवल 48,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही iPhone SE 3 को 30,490 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

Iphone 13
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • Apple प्रोडक्ट पर मिल रहा 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट फिर से स्मार्टफोन पर ऑफर लेकर आया है. फेस्टिवल सीजन में स्मार्टफोन पर आए ऑफर को अगर आपने मिस कर दिया हैं, तो ये आपके लिए एक और मौका अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने का हो सकता है. बात करें स्मार्टफोन की तो भारत में सबसे ज्यादा इस लोकप्रिय हैंडसेट iPhone 13 रहा है. इतना ही नहीं इस फेस्टिव सीजन iPhone 13 की सबसे ज्यादा बिक्री भी हुई और ई-कॉमर्स कंपनी Amazon और Flipkart पर भी iPhone 13 हैंडसेट पर भारी छूट देखने को मिली थी. जिस पर फिर से Flipkart ऑफर लेकर आया है. 

फ्लिपकार्ट पर इतने का डिस्काउंट
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट iPhone 13 सीरीज पर बंपर ऑफर लेकर आया है. फ्लिपकार्ट पर बेस वेरिएंट के 128GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये है. जिसपर 5 फीसद का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा iPhone 13 के 128GB मॉडल पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद iPhone 13 की कीमत 48,499 रुपये हो जाती है. फ्लिपकार्ट iPhone 13 पर एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ ही चुनिंदा कार्डों पर कैशबैक भी दे रहा है. जिसके चलते iPhone 13 की कीमत में 1,500 रुपये तक की कमी आ सकती है. iPhone 13 A15 बायोनिक चिपसेट पर रन करता है. इसके पीछे की तरफ 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 12 MP का कैमरा दिया गया है. 

इतने मिल रहा iPhone SE 3
iPhone 13 सीरीज  के साथ ही Apple के दूसरे प्रोडक्ट पर भी बेहतरीन डील्स मिल रही है. iPhone SE 3 का 128GB मॉडल 49,900 रुपये है जो 47,990 रुपये में मिल रहा है. जिसपर 17,500 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं.  एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ iPhone SE 3 की कीमत 30,490 रुपये हो जाती है. IPhone SE 3 में आपको 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले मिलेगा और यह A15 बायोनिक चिपसेट पर रन करता है. इसका रियर  कैमरा 12MP का और 7MP का फ्रंट कैमरा है. 

Read more!

RECOMMENDED