मुंबई में दादर के कोहिनूर स्क्वाायर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां बास्टियन से MBW कार चोरी हो गई. इस कार की कीमत करीब 80 लाख रुपए है. ये कार एक बड़े बिजनेसमैन रुहान खान की थी. बिजनेसमैन ने कार चोरी की शिकायत शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चोरों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कार चोरी होने से कैसे बचाएं-
गाड़ियों के चोरी होने की घटनाएं आम हो गई हैं. देशभर में रोजाना सैकड़ों गाड़ियां चोरी होती हैं. ज्यादातर चोरियां सावधानी नहीं बरतने की वजह से होती है. चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिसकी मदद से कार चोरी होने से बचाया जा सकता है.
कभी भी कार चालू ना छोड़ें-
कार चोरी होने से बचने के लिए कुछ रणनीति अपनाना पड़ेगा. ज्यादातर इस रणनीति को अपनाते भी हैं. कई लोग गाड़ी चालू छोड़ देते हैं. ऐसे में चोर आपकी कार की खिड़की तोड़कर चोरी कर सकता है. इसलिए जब गाड़ी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो उसे बंद कर दें.
कार को करें लॉक-
चोरी होने से बचाने के लिए जरूरी है कि अगर आप कार से बाहर जाते हैं तो उसे जरूर लॉक करें. भले ही आप कुछ देर के लिए ही गाड़ी से बाहर क्यों ना जाएं. इस समय कई महंगी गाड़ियों में ट्रांसपोंडर चिप लगी होती है. यह चिप रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) से लैस होती है. ये हॉट-वायरिंग को अप्रभावी बना देती है. हालांकि ये असंभव नहीं है.
सिक्योरिटी कैमरा लगाएं-
कार को चोरी से बचाने के लिए उसमें हाई क्वालिटी का सिक्योरिटी कैमरा लगा सकते हैं. इसकी मदद से आप अपनी कार को हमेशा देख सकते हैं और चोरी होने से बचा सकते हैं. अगर कोई आपकी कार चुरा भी लेता है तो आपके पास उसकी फुटेज पुलिस को दिखाने के लिए होगी, जिससे कार चोरों को पकड़ने में मदद मिल सकती है.
कार में एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगाएं-
कार में एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगा सकते हैं. कार चोरी को रोकने के लिए ये सबसे बेहतरीन तरीका है. इसमें सबसे बढ़िया स्टीयरिंग व्हील लॉक होता है. इसकी मदद से आप स्टीयरिंग को लॉक कर सकते हैं. अगर चोर आपके कार की खिड़की तोड़ भी देते हैं तो स्टीयरिंग लॉक की वजह से कार को लेकर नहीं जा पाएंगे. इसके अलावा भी कई तरह के एंटी-थेफ्ट डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कार अलार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं-
आपको अपनी गाड़ी में कार अलार्म का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. अगर चोर कार चोरी करने की कोशिश करते हैं तो अलार्म बजने लगता है. इससे चोर भाग जाएंगे. आजकल ज्यादातर कारों में पहले से ही अलार्म लगा होता है. अगर आपकी कार में अलार्म सिस्टम नहीं है तो उसे अलग से जरूर लगवाएं.
स्मार्ट तरीके से पार्क करें कार-
कार को सही तरीके से पार्क करके चोरी होने से बचा सकते हैं. अपनी कार को कभी भी सुनसान जगह पर पार्क ना करें. कार को ऐसी जगह पार्क करें, जहां लोगों का आना-जाना हो. अगर संभव हो तो कार को सुरक्षा कैमरे के पास पार्क करने की कोशिश करें. इसके अलावा अगर आप रेस्टोरेंट में जा रहे हैं तो कार को ऐसी जगह पार्क करें, जहां आप रेस्टोरेंट में बैठकर भी देख सकें.
GPS ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल-
जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से आप आपनी कार को चोरी होने से बचा सकते हैं. इसकी मदद से आप अपनी कार की हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. जीपीएस एक ऐसा सिस्टम है, जो आपको किसी भी गाड़ी की लोकेशन ट्रैक करने में मदद करता है. यह आपको आपकी गाड़ी की हर मूवमेंट की जानकारी देता है. अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो आप उसे ट्रैक कर सकते हैं और इसकी जानकारी पुलिस को दे सकते हैं.
इम्मोबिलाइजर सिस्टम का इस्तेमाल-
कारों में इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम एक एंटी थेफ्ट डिवाइस है. जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में कारों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. यह सिस्टम में गाड़ी तब तक स्टार्ट नहीं होगी, जब तक कि सही चाबी का इस्तेमाल ना किया जाए. यह एक छोटी सी चिप से लैस होता है, जो कार को सिग्नल भेजती है. इस टेक्निक से कार को चोरी होने से बचाया जा सकता है.
इन उपायों के अलावा अगर आप कार को चोरी होने से बचाना चाहत हैं तो उसकी उचित देखरेख करनी होगी.
ये भी पढ़ें: