एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Play Store पर लाइव हुआ ChatGPT

OpenAI का ChatGPT अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है. आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां जानिए कैसे करें इसे डाउनलोड.

ChatGPT for Android
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • एंड्रॉइड स्मार्ट फोन के लिए उपलब्ध ChatGPT
  • Google Play Store पर लाइव है ChatGPT

ChatGPT के लिए एक आईओएस एप लॉन्च करने के बाद, OpenAI ने अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एआई चैटबॉट भी उपलब्ध कराया है. चैटजीपीटी अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. अब तक, चैटजीपीटी दुनिया भर के सभी एंड्रॉइड यूजर्सओं के लिए उपलब्ध नहीं है. ओपनएआई ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बताया कि एआई चैटबॉट अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में Google Play Store पर लाइव है. OpenAI ने ट्वीट किया, “एंड्रॉइड के लिए चैटजीपीटी अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है!"

Google Play Store पर OpenAI का ChatGPT कैसे डाउनलोड करें

  • अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन खोलें और Google Play Store एप्लिकेशन पर जाएं.
  • प्ले स्टोर पर ChatGPT सर्च करें. जिसमें निर्माता के रूप में OpenAI का उल्लेख है उसे डाउनलोड करना होगा.
  • एप्लिकेशन को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

एंड्रॉइड स्मार्ट फोन के लिए चैटजीपीटी
AI चैटबॉट अब तक सीमित देशों में उपलब्ध है. यह ऐप उन देशों में उपलब्ध है जहां इसे काफी लोकप्रियता हासिल है. मल्टीटास्किंग एआई चैटबॉट का उपयोग लोग कई उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं. इसका उपयोग ज्यादातर कंटेंट राइटिंग और कोडिंग में किया जाता है. सैन फ्रांसिस्को स्थित ओपनएआई ने पिछले हफ्ते प्ले स्टोर पर चैटबॉट के लॉन्च का संकेत दिया था.

पिछले साल नवंबर में सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी ने एआई चैटबॉट का अनावरण किया था. तब से, माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को एआई के अपने संस्करण लॉन्च करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एआई चैटबॉट का उपयोग लेखन, कोडिंग से लेकर किताबों का सारांश प्रदान करने तक कई उद्देश्यों में किया जाता है. इस साल मई में OpenAI ने Apple के iOS प्लेटफॉर्म पर ChatGPT को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED