इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दिल्ली में शुरू हुए 7 नए Charging Stations, जानें क्या होगी फास्ट और स्लो चार्जिंग की कीमत

दिल्ली में बुधवार को 7 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू किये गए हैं. इनकी मदद से लोगों को और भी सहूलियत होगी. चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है.

EV CHARGING
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • राजधानी में लगातार बिक रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहन 
  • ऐप के जरिये जान सकते हैं नजदीकी चार्जिंग स्टेशन

प्रदूषण कम करने के लिए देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर दिया जा रहा. लोग भी अब बढ़ चढ़कर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे है. अब इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सात इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया है. उन्होंने उद्घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली शहर धीरे-धीरे देश की ईवी राजधानी बन रहा है. 

बता दें, पिछले 2 साल में देश में सबसे ज़्यादा 60,846 इलेक्ट्रिक व्हीकल दिल्ली में ही बिके हैं. वहीं, आज देश में अपनी तरह के पहले 7 चार्जिंग स्टेशन शुरू हुए हैं. हालांकि, 2000 चार्जिंग पॉइंट्स पहले से ही हैं.

राजधानी में लगातार बिक रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहन 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "2020 में, दिल्ली सरकार ने ईवी नीति तैयार की थी और हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें इस तरह की शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी. पिछले साल, 25,809 वाहन बेचे गए और सात महीनों में, 29,000 से अधिक वाहन बेचे गए हैं. ये संख्या इस साल के आखिर तक और भी बढ़ेगी."

 

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्लीवालों ने इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाना शुरू कर दिया है. और दिल्ली बड़ी तेज़ी से देश की ईवी कैपिटल बन रही है.

ऐप के जरिये जान सकते हैं नजदीकी चार्जिंग स्टेशन

सीएम ने आगे कहा कि अगर आप अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशनों के बारे जानना चाहते हैं तो इसके लिए बस एक ऐप डाउनलोड करना होगा. एप्लीकेशन के जरिये लोग नजदीकी चार्जिंग स्टेशनों और उनमें कितनी भीड़ है के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, “इस साल बिकने वाले वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 9.3 फीसदी रही, जिसमें सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई. इसका मतलब है कि दिल्ली धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बन रही है."

कैसे होगी चार्जिंग?

गौरतलब है कि स्टेशनों पर दो तरह की चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें फास्ट चार्जिंग भी और स्लो यानि धीमी चार्जिंग भी. फास्ट चार्जिंग में व्यक्ति को 10 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलेगी. वहीं धीमी चार्जिंग के लिए 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली की खपत होगी. 


 


 

Read more!

RECOMMENDED