Twitter पर फॉलोअर्स के मामले में Rahul Gandhi से आगे निकले यूपी CM Yogi Adityanath, कुछ ऐसा रहा योगी फैंस का रिएक्शन

शनिवार को सीएम योगी के ट्विटर पर 2.15 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने फॉलोअर्स में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है.

सीएम योगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • CM ने राहुल गांधी को भी छोड़ा पीछे 
  • सीएम योगी से आगे बीजेपी के तीन नेता 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ट्विटर पर बढ़ती जा रही है. इसी लोक्रप्रियता के मामले में यूपी सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी पीछे छोड़ दिया. ट्विटर पर सीएम योगी के फॉलोअर्स ने शनिवार को 2.14 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

राहुल गांधी को भी छोड़ा पीछे 

बता दें, फिलहाल सीएम योगी के ट्विटर पर  2.15 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वहीं, राहुल गांधी के 2.14 करोड़ फॉलोअर्स हैं. दोनों नेताओं की फॉलोइंग की संख्या को देखें तो योगी आदित्यनाथ 50 लोगों को फॉलो करते हैं जबकि राहुल गांधी 275 लोगों को फॉलो करते हैं.

सीएम योगी से आगे बीजेपी के तीन नेता 

सीएम योगी से आगे बीजेपी नेताओं में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सबसे आगे पीएम नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी के ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्हें इस समय दुनिया भर से 8.21 करोड़ लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं, राजनाथ सिंह के ट्विटर पर 2.27 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि अमित शाह के 3.05 करोड़ फॉलोअर्स हैं. 

ट्विटर पर सीएम योगी के फैंस दे रहे हैं बधाई  

सीएम योगी के इतने फॉलोअर्स हो जाने की खुशी भला उनके फैंस कैसे छिपा सकते हैं. सीएम योगी को ट्विटर पर लगातार बधाई मिल रही है. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को पछाड़ दिया.”

वहीं, एक अन्य योगी फैन ने लिखा, “पहले सीएम योगी ने 2017 के चुनाव में राहुल गांधी को हराया और अब ट्विटर पर.”


 

Read more!

RECOMMENDED