Risks on Public Wi-Fi: ऑनलाइन बैंकिंग के किए कितना सेफ है पब्लिक वाईफाई, अगर कभी इस्तेमाल करना पड़े तो इन बातों का रखें ध्यान

एयरपोर्ट हो, कैफे हो या फिर ट्रेन स्टेशन...ऐसे कई जगहों पर पब्लिक वाई-फाई लगाए गए हैं. कई बार लोग फ्री के चक्कर में किसी भी नेटवर्क से बिना सोचे समझे अपने डिवाइस को कनेक्ट कर लेते हैं. लेकिन क्या यह सुरक्षित हैं? चलिए बताते हैं 

free wifi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • फ्री वाई-फाई नेटवर्क सुरक्षित नहीं
  • सिक्योर बैंकिंग एप्स का ही इस्तेमाल करें

इंटरनेट का इस्तेमाल अब महंगा नहीं रह गया है. एयरपोर्ट हो, कैफे हो या फिर ट्रेन स्टेशन...ऐसे कई जगहों पर पब्लिक वाई-फाई लगाए गए हैं. कई बार लोग फ्री के चक्कर में किसी भी नेटवर्क से बिना सोचे समझे अपने डिवाइस को कनेक्ट कर लेते हैं. लेकिन क्या यह सुरक्षित हैं? चलिए बताते हैं 

पब्लिक नेटवर्क सेफ नहीं होते

पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करने से पहले आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि कई बार फ्री का इंटरनेट आपको मुश्किल में डाल सकता है. जब आप अपने बैंक/पर्सनल अकाउंट को लॉगइन करने के लिए पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ये जरूर याद रखना चाहिए कि ये नेटवर्क सेफ नहीं हो सकते. आपका संवेदनशील डेटा, जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल, बैंक डिटेल और निजी जानकारी हासिल करने के लिए हैकर्स आजकल पब्लिक वाई-फाई को निशाना बना रहे हैं. 

सिक्योर बैंकिंग एप्स का ही इस्तेमाल करें

साइबर अपराधी पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करके आपके डिवाइस में वायरस भी भेज सकते हैं, जिसका इस्तेमाल को आपकी जानकारी और पैसे चुराने के लिए करते हैं. इसलिए अगर बहुत जरूरी न हो तो पब्लिक वाई-फाई सर्विस का यूज न करें. कभी भी पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करते वक्त सिक्योर बैंकिंग एप्स का ही इस्तेमाल करें. वीपीएन इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करते हैं और साइबर क्रिमिनल्स से आपका डाटा सुरक्षित करते हैं.  VPN यूजर का आईपी एड्रेस भी प्रोटेक्ट करते हैं.

कैसे चुनें भरोसेमंद नेटवर्क

किसी भी फ्री पब्लिक वाई-फाई को कनेक्ट करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच कर लें.

सुनिश्चित करें कि जिस वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है उसके URL में "HTTPS" है.

नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए वीपीएन का उपयोग करें.

फायरवॉल का इस्तेमाल करें, और डिवाइस पर फाइल/प्रिंटर/पल्बिक फोल्डर शेयरिंग डिसेबल करें.

WI-FI राउटर पर भी ध्यान दें

आमतौर पर हम सभी इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते कि WI-FI राउटर किस कंपनी का है... क्योंकि हमारा सारा ध्यान इंटरनेट की स्पीड पर होता है, कई बार लोकल इंटरनेट प्रोवाइडर सस्ता होने के चक्कर में किसी भी WI-FI राउटर का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन यह राउटर आपकी निजी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा सकता है.

CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की ओर से एक एडवाइजरी आई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि हार्डवेयर वर्जन 3.7L और फर्मवेयर वर्जन V3.2.02 वाले Digisol राउटर DG-GR1321 में खामी है. अगर आपके पास राउटर का यह मॉडल है तो आप इसे तुरंत हटा दें. CERT-In ने यह चेतावनी केवल Digisol Router DG-GR1321 के मॉडल के लिए दी है. 

 

Read more!

RECOMMENDED