दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में यात्रा करना अब और आसान कर दिया है. दिल्ली मेट्रो ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके चलते अब आपको मेट्रो की टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगाना पड़ेगा. इस ऐप की मदद से ही आप मेट्रो की टिकट खरीद सकते हैं. दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी किए गए ऐप का नाम DMRC Travel है. इस ऐप को मेट्रो भवन में शुक्रवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने लॉन्च किया. फिलहाल इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है. जल्द ही iOS के लिए प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा.
इन फीचर्स से है लैस
दिल्ली मेट्रो की तरफ से लॉन्च किए गए ट्रैवल ऐप आपको मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इसमें आपको टिकट बुक करने के लिए यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और वॉलेट जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इन्फॉर्मेशन, ट्रेवल प्लानर और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी. इस ऐप की मदद से आप अपने रूट और इंटरचेंज स्टेशन के बारे में भी जान सकते हैं. इसके साथ ही अपने ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री भी देख सकते हैं. एंड्रायड यूजर्स DMRC Travel ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप से ऐसे खरीद सकते हैं टिकट