Explainer: हर मोबाइल पर होते हैं अलग-अलग तरह के फिंगरप्रिंट स्कैनर, जानें कैसे करते हैं काम

यूजर्स को सुरक्षा और सुविधा देने के लिए मोबाइल कंपनी सिक्योरिटी सिस्टम (Mobile Security System)पर लगातार काम करती है. हर कंपनी के अलग-अलग तरीके के सिक्योरिटी सिस्टम होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner)है. चलिए जानते हैं कि ये स्कैनर कैसे काम करता है.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए यूज होता है फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • फिंगरप्रिंट से आपका डिवाइज आपको आसानी से पहचान सकता है

स्मार्टफोन अलग-अलग सिक्योरिटी सिस्टम के साथ आते हैं, जैसे पिन, पासवर्ड, फेस और भी कई. आपके डिवाइस को अनवॉन्टेड एक्सेस से सुरक्षित रखने के लिए इनका इस्तेमाल होता है. फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इनमें से एक है, जोकि इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम है. इसकी मदद से यूजर्स अपने डिवाइज को खोलने के लिए बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन की मदद लेते हैं. यह एक सिक्योरिटी सिस्टम है, जो अब लगभग हर फोन में मौजूद है. 

फिंगरप्रिंट स्कैनर क्या है?

हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति के अलग-अलग फिंगरप्रिंट होते हैं, इसकी मदद से आपका डिवाइस आपको आसानी से पहचान सकता है. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एकवांस हुई मैन्युफैक्चरर मोबाइल डिवाइस के लिए वैकल्पिक सुरक्षा सुविधा के रूप में फिंगरप्रिंट स्कैनर (या सेंसर) को शामिल करने में सक्षम थे. ज्यादातर मोबाइल डिवाइस में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर अब एक आम बात हो गई है क्योंकि यूजर्स सुरक्षा और सुविधा के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. 

कैसे काम करना है फिंगरप्रिंट स्कैनर

ये सेंसर एक उंगली के मिनट कर्व्स और किनारों को कैप्चर करते हैं और जानकारी को प्रोसेस करने के लिए डिवाइस के पैटर्न एनालिसिस/मैचिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं और रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट्स की लिस्ट से इसकी तुलना करते हैं. डिवाइस तक पहुंच केवल तभी दी जाती है जब फिंगरप्रिंट्स मैच होते हैं. डेटा कैप्चर करने का प्रोसेस डिवाइस और सेंसर के हिसाब से अलग-अलग होता है. 

स्मार्टफोन पर उपलब्ध फिंगरप्रिंट स्कैनर

ऑप्टिकल स्कैनर: ऑप्टिकल स्कैनर आमतौर पर उंगली की एक फोटोकॉपी बनाता है. ज्यादातर स्कैनर उंगलियों को लाइट देते हैं ताकि लाइनों का सही कंट्रास्ट दिया जा सके क्योंकि लाइट में सेंसेटिव सेंसर एक डिजिटल इमेज बनाने के लिए जानकारी को रजिस्टर करता है. पीसी से जुड़े ज्यादातर फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑप्टिकल सेंसर का यूज करते हैं. 

अल्ट्रासोनिक स्कैनर: अल्ट्रासोनिक स्कैनर काम करने के लिए साउंड वेव का उपयोग करते हैं. यह चमगादड़ और डॉल्फ़िन द्वारा वस्तुओं को खोजने और पहचानने के लिए उपयोग की जाने वाली इकोलोकेशन प्रक्रिया के समान है. आपकी उंगलियों पर मौजूद वक्र और किनारे ध्वनि को अलग तरह से दर्शाते हैं. अल्ट्रासोनिक स्कैनर को फिंगरप्रिंट पैटर्न का डिटेल्ड 3D नक्शा बनाने में मदद करते हैं. क्वालकॉम द्वारा विकसित 3डी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सैमसंग डिवाइज में होता है. 

ऑप्टिकल-कैपेसिटिव स्कैनर: मैन्युफैक्चरर के लिए डिस्प्ले में सेंसर को छिपाने के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर एकमात्र ऑप्शन नहीं हैं, ऑप्टिकल-कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी इसी के लिए उपयोग किया जा सकता है. इन स्कैनर्स में कैपेसिटिव सेंसर की "रियल टच" आवश्यकताएं और ऑप्टिकल स्कैनर की स्पीड और एनर्जी इफिसियंसी दोनों शामिल हैं. यह तकनीक डिस्प्ले के नीचे एक सेंसर लगाकर मोबाइल डिवाइस में एम्बेड की जाती है, जो पिक्सेल में इंट्रवल की मदद से एक फिंगरप्रिंट द्वारा रिफ्लेक्टेड लाइट का पता लगाता है. 

कैपेसिटिव स्कैनर: फिंगरप्रिंट पैटर्न निर्धारित करने के लिए कैपेसिटिव स्कैनर लाइट के बजाय बिजली का इस्तेमाल करते हैं. डिवाइस एक उंगली के चार्ज को मापता है क्योंकि यह टच-कैपेसिटिव सतह पर टिकी हुई है. सेंसर यह निर्धारित करता है कि उंगली के कौन से वक्र कैपेसिटेंस में बदलाव दिखा रहे हैं और कौन से कोई भी बदलाव नहीं कर रहे हैं. यह सारा डेटा तब सेंसर द्वारा उंगलियों के निशान को सटीक रूप से मैप करने के लिए उपयोग किया जाता है. ज्यादातर स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनिंग के लिए कैपेसिटिव सेंसर का इस्तेमाल करते हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED