Ola Electric Scooter: इस दिवाली सबसे सस्ता स्कूटर लेकर आ रहा है ओला, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक जानिए सबकुछ

इस दीवाली ओला अपने सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रहा है जिसकी कीमत 80 हजार रुपये होगी. इसे 22 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. यह MoveOS सॉफ्टवेयर पर ही काम करेगा और इसी के साथ इसमें म्यूजिक और कई अन्य फीचर्स भी होंगे.

Ola Electric Scooter (Representative Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • ला सकती है इलेक्ट्रिक कार भी
  • स्कूटर में लग गई थी आग

इस दिपावली ओला इलेक्ट्रिक अपना ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह वैरिएंट पिछले वाले से सस्ता होगा. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये से कम होगी, जिससे यह देश के सबसे सस्ते ई-स्कूटर में से एक बन जाएगा. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए बताया कि लॉन्च 22 अक्टूबर को होगा.

क्या होगी खासियत?

  • लेटेस्ट वेरिएंट इस सेगमेंट में सबसे सस्ता होगा.
  • इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये या उससे कम होगी.
  • स्कूटर के फंक्शन पिछले S1 वेरिएंट के समान होने की उम्मीद है.
  • यह MoveOS सॉफ्टवेयर पर ही काम करेगा जिस पर पिछला एस-1 वैरिएंट चलता था. 
  • स्कूटर में म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपेनियन एप्लिकेशन और रिवर्स मोड फीचर होंगे.

ला सकती है इलेक्ट्रिक कार भी
पिछले साल, ओला स्कूटर ने भारतीय बाजार में 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. वहीं कंपनी की अगले कुछ सालों में 500 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज के साथ एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की भी योजना है. 

स्कूटर में लग गई थी आग
कंपनी के मौजूदा प्रोडक्ट्स में ओला एस1 और एस1 प्रो हैं जिनकी गिनती सबसे एडवांस स्कूटरों में होती है. इसमें सबसे लोकप्रिय मूवओएस फीचर्स जैसे म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपेनियन एप्लिकेशन और रिवर्स मोड शामिल हैं. ओला का दावा है कि वह एक दिन में 1,000 स्कूटर बेचती है. हालांकि, भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटना, जिसमें सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक द्वारा निर्मित एक स्कूटर भी शामिल है, कुछ खरीदारों के बीच सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रहा है.

चार्ज होने में लेता है पांच घंटे एस-1 वैरिएंट
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 141 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आता है, जो 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है चल सकता है. इस ई-स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 3.8 सेकेंड का समय लगता है. वहीं, पूरी तरह से चार्ज होने में इस स्कूटर को पांच घंटों का समय लगता है. अब देखना ये होगा कि ओला अपने नए वैरिएंट में किस तरह के बदलाव लाता है या फिर उन्हें पिछले S1 वेरिएंट के समान ही रखता है. ओला के लोकप्रिय काले रंग के एस1 प्रो स्कूटर में पिछले दिनों पुणे की एक व्यस्त सड़क में आग लगने से पहले धुंआ उठते देखा गया था. भले ही अधिकतर लोग अभी भी पेट्रोल वाली मोटरसाइकिलों पर जाना पसंद करते हों ई-स्कूटर की बिक्री भारत के क्लीन इंडिया मूवमेंट में क्रांति लाने की क्षमता रखती है.
 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED