How to change photo on Aadhar Card: क्या आप भी बदलना चाहते हैं आधार कार्ड की फोटो, इन आसान से स्टेप्स को करें फॉलो

यूआईडीएआई ने आधार कार्डधारकों को अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड फोटो अपडेट सेवा का उपयोग करने में सक्षम बनाया है. आपको केवल आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना है और इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र में जमा करना है.

आधार कार्ड
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

अक्सर लोग अपनी आधार कार्ड पर लगी तस्वीर से खुश नहीं रहते हैं. कई बार अपनी आधार कार्ड पर छपी तस्वीर की वजह से लोग आधार कार्ड दिखाने में शर्माते हैं. लेकिन आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है. बैंकिंग कार्यों से लेकर ऑनलाइन लेनदेन तक - आधार कार्ड हर आधिकारिक कार्य के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेजों में से एक है. आधार कार्ड में कार्डधारक का जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा होता है और यह सरकारी लाभ प्राप्त करने और अन्य आधिकारिक कार्यों के लिए आवश्यक है.

लेकिन इस आधार कार्ड से जो सबसे बड़ी समस्या है, वो है इस पर लगी तस्वीर. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ये तस्वीर बदल भी सकते हैं. यूआईडीएआई ने आधार कार्डधारकों को अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड फोटो अपडेट सेवा का उपयोग करने में सक्षम बनाया है. आपको केवल आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना है और इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र में जमा करना है.

इस लेख में, हमने आपको आधार कार्ड पर अपने आधार कार्ड फोटो को बदलने/अपडेट करने के लिए सबसे आसान स्टेप्स दिए गए हैं. 

आधार कार्ड अपडेट: अपने आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप गाइड है.
स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. या आप बस गूगल क्रोम के एड्रेस बार पर इस लिंक को पेस्ट भी कर सकते हैं: https://uidai.gov.in/.
स्टेप 2: अब 'अपडेट आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक डिटेल भरें.
स्टेप 4: निकटतम आधार नामांकन केंद्र में फॉर्म जमा करें.
स्टेप 5: उपस्थित आधार कार्यकारी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से सभी डिटेल की पुष्टि करेगा.
स्टेप 6: इसके बाद, कार्यकारी नई तस्वीर पर क्लिक करेगा जो आपके आधार कार्ड में अपडेट की जाएगी - विशिष्ट पहचान संख्या.
स्टेप 6: आपको 100 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क देने के लिए कहा जाएगा.
स्टेप 7: आधार कार्यकारी आपको एक पावती पर्ची और एक अद्यतन अनुरोध संख्या (URN) देगा.
स्टेप 8: विवरण 90 दिनों में अपडेट किया जाएगा.

आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर यूआरएन नंबर का उपयोग करके अपने नवीनतम आधार कार्ड की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं. विवरण को आधार पोर्टल पर अपडेट होने में 90 दिन लगते हैं. एक बार अपडेट होने के बाद, उपयोगकर्ता पोर्टल से नई प्रति डाउनलोड कर सकता है और भविष्य में उपयोग के लिए इसे प्रिंट करवा सकता है.

नोट: आप अपने आधार कार्ड पर फोटो को ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED