Doogee S100 Launch: 10800mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ 12GB रैम वाला दुनिया का इकलौता रग्ड स्मार्टफोन, 43 घंटे का है म्यूजिक प्लेबैक टाइम

नया रग्ड स्मार्टफोन Doogee S100 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है. जो 10,800mAh की बैटरी के साथ आता है. जिसे एक बार चार्ज करने के बाद ढाई दिनों तक नॉन-स्टॉप कॉलिंग किया जा सकता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन और भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है.

Doogee S100
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • बैटरी एक बार चार्ज करने पर कर सकते हैं 17.5 घंटे स्ट्रीमिंग
  • नाईट विजन कैमरा के साथ आता है.

स्मार्टफोन बनाने चीनी कंपनी Doogee ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन की खास बात करें तो ये 10,800mAh की बैटरी के साथ आता है. जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आप लगातार 43 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. Doogee का ये नया रग्ड स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन और भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. आइये जानते हैं नए रग्ड स्मार्टफोन Doogee S100 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में. 

दमदार प्रोसेसर से है लैस
नए रग्ड स्मार्टफोन Doogee S100 दमदार प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G99 से लैस है. इस फोन में आपको 6.58 इंच फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. जिसके चलते इसमें गेम काफी स्मूथ तरीके से खेला जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 12 जीबी की रैम दी गई है. कंपनी दावा करती है कि यह एकमात्र रग्ड स्मार्टफोन है जिसमें सबसे ज्यादा रैम ऑफर किया गया है. इसके साथ ही इसमें आपको 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 

10800mAh की है बैटरी 
रग्ड स्मार्टफोन Doogee S100 की खासियत इसमें दी गई 10800mAh की बैटरी है, जो 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन को एक बार चार्ज करने के बाद 55 घंटे तक कॉलिंग, 17.5 घंटे का स्ट्रीमिंग और 43 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम के साथ आता है. इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जो 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 20 मेगापिक्सल नाईट विज़न कैमरा और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. 

फोन को मिला है मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन
Doogee S100 स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है. और इसमें आपको IP68 व IP69K रेटिंग भी मिलेगी. जिसके चलते अगर आपका फोन पानी में गिर भी जाता हैं तो भी खराब नहीं होगा. कंपनी Doogee S100 स्मार्टफोन को 20 से 26 मार्च के बीच लॉन्च कर सकती है. फोन की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. 
 

Read more!

RECOMMENDED