ELECRAMA 2025: बिजली क्षेत्र के भविष्य को आकार देने वाला मंच बन रहा इलेक्रामा 2025, जानिए दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिकल शो में क्या है खास

ELECRAMA 2025: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल शो 'इलेक्रामा 2025' का आगाज हो चुका है. 22 से 26 फरवरी तक चलने वाले इस मेला को इलेक्रामा ने आयोजित किया है. पहले दिन  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की और बताया कि भविष्य में भारत किस तरह से ऊर्जा की क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने वाला है.

ELECRAMA 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल शो 'इलेक्रामा 2025' (ELECRAMA 2025) चल रहा है. इस शो में 12 देशों के प्रदर्शक और 80 देशों के खरीददारों के शामिल होने का अनुमान है. बता दें कि इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IEEMA) ने इलेक्रामा के 16वें संस्करण का आयोजन किया है. इलेक्रामा लगातार भारत के ऊर्जा और बिजली क्षेत्र के भविष्य को दिशा देने वाला प्रमुख मंच बना हुआ है. 

 केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की शिरकत

केंद्रीय ऊर्जा और आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इलेक्रामा 2025 का उद्घाटन किया. उन्होंने बिजली की आधुनिकीकरण पर तो जोर दिया ही साथ ही कहा कि 2030 तक भारत का लक्ष्य 500 गीगावाट उत्पादन क्षमता हासिल करना है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों और स्मार्ट ग्रिड से ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति आएगी और 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बिजली क्षेत्र देश की मदद करेगा. 

भारत के बिजली क्षेत्र की ताकत और भविष्य की दिखी झलक 

इलेक्रामा में भारत के बिजली क्षेत्र की ताकत और भविष्य की झलक देखने को मिली. पहले दिन हुए सीईओ राउंडटेबल में 120 से ज्यादा उद्योग जगत के दिग्गजों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. स्मार्ट ग्रिड, ऊर्जा बदलाव और एआई आधारित बिजली प्रबंधन जैसे विषयों पर बातचीत हुई. यह सत्र नेट-जीरो लक्ष्यों की ओर बढ़ने का रोडमैप तैयार करने में अहम रहा. 

'सरकार कर रही सपोर्ट'

शो के दूसरे दिन विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल और NTPC के CMD गुरदीप सिंह ने शिरकत की. गुरदीप सिंह ने कहा कि हम ऊर्जा, रिन्युएबल क्षमता और AI तकनीक से बदलाव ला रहे हैं. यह मेक इन इंडिया की सफलता का सबूत है. पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत बिजली उपकरणों का बड़ा निर्यातक बनने की राह पर है. सरकार सपोर्ट कर रही है. 

 

Read more!

RECOMMENDED