क्या बंद होने वाला है Gmail? एलन मस्क ला रहे अपना Xmail... किस तरह ये इससे अलग होने वाला है? यूजर्स को क्या मिल सकता है?

Gmail, जिसके दुनियाभर में 2.5 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, ईमेल सर्विस में लंबे समय से हावी रहा है. हालांकि, इसकी आलोचना इसके पुराने इंटरफेस के लिए की जाती है. Xmail की खबर ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को जन्म दिया है. कई यूजर्स ने उत्साह जताया है, और कुछ ने यहां तक कहा है कि वे केवल Xmail का उपयोग करेंगे.

Gmail and Xmail
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • Gmail के मुकाबले क्लीन और सिंपल डिजाइन है
  • एलन मस्क ला रहे अपना Xmail

एलन मस्क ने हाल ही में एक नए ईमेल सर्विस Xmail को लॉन्च करने के संकेत दिए हैं. यह सर्विस गूगल की Gmail को टक्कर देने का दावा कर रही है. एलन मस्क अब ईमेल की दुनिया को नया रूप देने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. उनके हाल के बयानों ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता और चर्चा की लहर पैदा कर दी है.

X पर एक यूजर ने टिप्पणी की कि केवल @x.com ईमेल एड्रेस ही उन्हें Gmail छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है. इस पर मस्क ने जवाब दिया, “दिलचस्प. हमें मैसेजिंग, जिसमें ईमेल भी शामिल है, को नए सिरे से सोचने की जरूरत है."  इसके बाद उन्होंने कहा, "हां, यह करने वाले कामों की लिस्ट में है." इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि Xmail की योजना पर काम चल रहा है.

Gmail के मुकाबले क्लीन और सिंपल डिजाइन
Gmail, जिसके दुनियाभर में 2.5 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, ईमेल सर्विस में लंबे समय से हावी रहा है. हालांकि, इसकी आलोचना इसके पुराने इंटरफेस के लिए की जाती है. मस्क के अनुसार, Xmail का डिज़ाइन काफी सिंपल होने वाला है. इन समस्याओं को ये हल करने का प्रयास करेगा.

ज्यादातर ईमेल सर्विस में लंबे थ्रेड और मुश्किल फॉर्मेटिंग होती है, जो यूजर्स के लिए नेविगेशन को मुश्किल बना देती है. Xmail इन समस्याओं को डायरेक्ट मैसेज (DM) के रूप में  सुलझाने का काम करेगा. ये एक यूजर-फ्रेंडली अनुभव देगा.

एक यूजर ने सुझाव दिया कि उनका आदर्श ईमेल सिस्टम ऐसा होगा जहां मैसेज सिंपल टेक्स्ट के रूप में DM-शैली की इनबॉक्स में आएं, और पारंपरिक थ्रेडिंग और फॉर्मेटिंग के झंझट से मुक्त हों. इस पर मस्क ने जवाब दिया, "यही हम करने जा रहे हैं."

Grok की भूमिका: बिल्ट-इन ईमेल असिस्टेंट?
X के AI टूल Grok को Xmail में शामिल करने का विचार भी किया जा रहा है. वर्तमान में Grok एक AI-पावर्ड असिस्टेंट है, जिसे X के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स मान रहे हैं कि इससे Xmail की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने पसंद के ईमेल तेजी से खोज सकते हैं. इसके अलावा, लंबे ईमेल थ्रेड्स को संक्षेप में प्रस्तुत कर सकते हैं. यूजर्स के इनपुट के आधार पर ऑटोमैटिक ईमेल तैयार कर सकते हैं. अगर यह विचार सफल होता है, तो Xmail यूजर्स को बेहतर ईमेल सुविधा देगा. 

ईमेल क्षेत्र में चुनौतियां 
हालांकि Xmail को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईमेल मार्किट में इसका प्रवेश करना एक मुश्किल काम है. वर्तमान में Gmail इस क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसके पास 2.5 अरब यूजर्स हैं- जो दुनिया की आबादी का एक तिहाई है. वहीं, X के यूजर्स लगभग 60 करोड़ हैं.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
Xmail की खबर ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को जन्म दिया है. कई यूजर्स ने उत्साह जताया है, और कुछ ने यहां तक कहा है कि वे केवल Xmail का उपयोग करेंगे. एक यूजर ने लिखा: "मुझे Xmail का इंतजार है. यह लॉन्च होने के बाद केवल यही मेल सर्विस मैं उपयोग करूंगा." दूसरे ने सुझाव दिया: "क्या Grok को ईमेल असिस्टेंट के रूप में सेट किया जा सकता है? यह शानदार होगा!” तीसरे ने कहा: "कृपया इसे इतना आसान बनाएं कि मैं अपनी सर्च की हुई मेल्स को तुरंत पा सकूं. Grok मुझे वह खोज कर दे, सारांश बनाए और यहां तक कि मेरे मेल्स लिखे."
इन प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट है कि उपयोगकर्ता Xmail से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED