सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक(Facebook)ने पिछले सप्ताह अपना नाम बदलकर मेटा(Meta)करने का फैसला लिया. कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि नाम में किया गया यह बदलाव सिर्फ पैरेंट कंपनी तक ही सीमित रहेगा. हालांकि इसकी सहायक कंपनी, व्हाट्सएप पर इसका कुछ प्रभाव पड़ने की संभावना है.
अब व्हाट्सएप पर दिखेगा 'WhatsApp from Meta'
व्हाट्सएप (Whatsapp)का उपयोग करते समय एप्लिकेशन में आपने अभी तक" WhatsApp from Facebook"देखा होगा. हालांकि अब वहां "WhatsApp from Meta"लिखा आएगा. नए बदलाव को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्लिकेशन का केवल बीटा वर्जन ही यह दिखा रहा है. लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बदलाव को जल्द ही ऐप के स्टेबल वर्जन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
एप के सेटिंग पेज पर ऐप में पहले दिखाया जा रहा "व्हाट्सएप फ्रॉम फेसबुक" लेबल गायब है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कुछ iOS बीटा टेस्टर अब स्प्लैश स्क्रीन देख सकते हैं. समस्या को बहुत जल्द अगले बीटा अपडेट में ठीक कर लिया जाएगा.
एक नवंबर से इस फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
इससे पहले खबर आई थी कि 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा. व्हाट्सऐप सपोर्ट डिवाइस की लिस्ट में वही स्मार्टफोन शामिल हैं जोकि एंड्रॉयड 4.1 व उससे ऊपर के वर्जन पर काम करते हैं. व्हाट्सऐप नए iOS के साथ-साथ KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है. 1 नवंबर से व्हाट्सएप सर्विस एंड्रॉयड 4.0.4 व उससे पिछले वर्ज़न पर काम करने वाले डिवाइस को सपोर्ट नहीं करेगा.