आईआरसीटीसी ने यूजर्स को एक नकली एंड्रॉइड ऐप और वेबसाइट के बारे में चेतावनी दी है. यह फेक एप यूजर्स की अगली ट्रेन यात्रा की बुकिंग करते समय संवेदनशील जानकारी चुराने की कोशिश करता है. यह नकली ऐप और वेबसाइट असली एप व वेबसाइट के जैसे दिखते हैं, जिससे यूजर्स के लिए दोनों के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाता है.
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सरकारी सर्विस है जो यूजर्स को रेल, हवाई, बस और होटल टिकट बुक करने की अनुमति देती है. एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए फर्जी आईआरसीटीसी ऐप 'irctcconnect.apk' नाम से है और व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से प्रसारित की जा रही है. इसलिए आईआरसीटीसी को नकली ऐप के बारे में यूजर्स को चेतावनी देने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
फेक एप की है फेक वेबसाइट भी
यात्रियों को निशाना बनाने के लिए हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली नकली IRCTC एप की एक वेबसाइट भी है - https://irctc.creditmobile.site - जिसे अब शायद ब्लॉक कर दिया गया है. आईआरसीटीसी की चेतावनी में कहा गया है, "धोखाधड़ी करने वालों का उद्देश्य पीड़ितों से यूपीआई विवरण और क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सहित संवेदनशील नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल हासिल करना है."
एंड्रॉइड सुरक्षा 101
एंड्रॉइड डिवाइस इस्तेमाल करने वालों के लिए सुरक्षित रहने का सबसे आसान तरीका है कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें या अज्ञात सोर्स से कोई भी एप इंस्टॉल न करें.