NHAI ने लोगों से 1 अप्रैल से पहले अपना FASTag KYC अपडेट करने को कहा है. आप 31 मार्च की रात तक FASTag KYC डिटेल अपडेट कर सकते हैं. दरअसल हाल ही में ये रिपोर्ट आई थी कि एक वाहन पर कई FASTags जारी किए गए हैं. इसलिए NHAI ने फास्टैग केवाईसी को जरूरी कर दिया है. ऐसा ना करने पर आपके FASTag अकाउंट को डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है, भले ही अकाउंट में पैसे हों. यानी यदि फास्टैग में बैलेंस है तब भी उसके जरिए आप भुगतान नहीं कर पाएंगे.
NHAI ने टोल प्याजा पर लगने वाली लंबी लाइन को कम करने के लिए FASTag की शुरुआत की थी. एक से दूसरे शहर में ट्रैवल करने के लिए जब भी कोई कार हाईवे या फिर एक्सप्रेस वे से गुजरती है तो टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए बैलेंस कट लिया जाता है. इससे यात्रियों का समय भी बचता है और जाम से भी मुक्ति मिलती है. यदि आप भी FASTag की केवाईसी को लेकर परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है.
ऐसे करें FASTag पोर्टल पर FASTag KYC को अपडेट
आधिकारिक FASTag वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं.
अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉग इन करें
होमपेज पर 'माई प्रोफाइल' टैब पर क्लिक करें
केवाईसी टैब पर क्लिक करें
अपना वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पता प्रमाण, पहचान प्रमाण पत्र और एक फोटो रखें.
सभी जरूरी जानकारी भरें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट बटन दबाएं.
बैंक के जरिए ऐसे अपडेट कर सकते हैं FASTag KYC
FASTag जारी करने वाले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें.
एक बार लॉग इन करने के बाद, FASTag सेगमेंट पर जाएं और KYC सेक्शन पर जाएं.
अपना वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पता प्रमाण, पहचान प्रमाण और एक फोटो रखें.
सभी जरूरी जानकारी भरें.
FASTag पांच साल तक वैध रहेगा. यानी पांच साल के बाद इसकी वैधता बढ़ानी होगी.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट बटन दबाएं.