Huawei Mate XT Ultimate Phone: दुनिया का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन...एक-दो बार नहीं...तीन बार फोल्ड होता है ये फोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Huawei Tri Fold Smartphone: Huawei का ट्राइ-फोल्ड फोन सितंबर में लॉन्च हो गया है. तीन हिस्सों में खुलने वाला Huawei Mate XT Ultimate फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन है. ये फोन आईफोन 16 (iPhone 16) को भी टक्कर दे रहा है.

First Triple-Fold Smartphone (Photo Credit: India Today)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

Huawei Tri Fold Smartphone: आए दिन स्मार्टफोन में लगातार कोई ना कोई अपडेट आते जा रहे हैं. अभी तक मार्केट में डबल फोल्डेबल और फ्लिप फोन आ रहे थे. इसी बीच स्मार्टफोन के बाजार में दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल फोन भी आ गया है.

चाइनीज टेक कंपनी Huawei ने हाल ही में तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन लॉन्च किया है. आईफोन 16 (iPhone 16) के लॉन्च होने के कुछ घंटे बाद ही ये स्मार्टफोन लॉन्च हो गया था. 

20 सितंबर से Huawei Mate XT Ultimate की सेल शुरू हो गई है. हालांकि, ये ट्रिपल फोल्डेबल फोन फिलहाल सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानते हैं.

कीमत और मॉडल
कंपनी Huawei ने स्टोरेज के हिसाब से Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन के तीन ऑप्शन्स दिए गए हैं. सभी फोन में 16GB RAM रहेगी. 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 19,999 युआन यानी 2.35 लाख रुपए होगी. 

इसके अलावा 512GB वाले स्मार्टफोन की कीमत 21,999 यानी लगभग 2.59 लाख रुपए तय की गई है. साथ ही 1TB स्टोरेज के साथ आने वाले Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन की कीमत 23,999 यानी लगभग 2.83 लाख रुपए होगी.

टैबलेट जैसी स्क्रीन
Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन में कई सारे नए फीचर्स हैं. ये स्मार्टफोन दो हिंज वाले सिस्टम के साथ पेश किया गया है. इस स्क्रीन काफी बड़ी है. 

फोल्ड करने पर Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.4 इंच रहती है. वहीं अगर मोबाइल को पूरा खोल दिया जाए तो इसकी स्क्रीन 10.2 इंच की होगी. ये स्मार्टफोन टैबलेट की तरह दिखाई देगा. Huawei का ये फोन दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन में से एक है.

कैमरा और बैटरी
कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा है. इसके अलावा 12MP का वाइड एंगल कैमरा है. साथ ही 12 MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा भी है.

चाइनीज कंपनी के इस स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी अच्छी है. फोन की बैटरी 5600mAh है. साथ ही 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी गई है. कंपनी का मानना है कि ये फोन फोटोग्राफी और वीडियो के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.

नहीं है प्ले स्टोर
Huawei कंपनी के  Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन में Kirin 9 चिप का प्रोसेसर सेट किया गया है. इससे ये फोन और भी शानदार बन जाता है. Huawei Mate XT में EMUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एंड्रॉएड IOS पर बेस्ड है.

चीन के इस मोबाइल फोन में कई शानदार फीचर्स हैं लेकिन इसमें गूगल प्ले स्पोर्ट नहीं करता है. ये फोन मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है. ट्रिपल फोल्डेड इस फोन ने स्मार्टफोन के बाजार में तहलका मचा दिया है.

भारत में कब होगा लॉन्च?
तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं होगा. अभी ये फोन सिर्फ चाइनीज मार्केट में मिलेगा. 

Huawei Mate XT Ultimate लॉन्च होने के बाद कई कंपनियां तीन हिस्से में फोल्ड होने वाले मोबाइल को लाने की योजना बना रही हैं. हाल ही में टेक्नो स्मार्टफोन कंपनी ट्राईफोल्ड फोन लाने का ऐलान किया है. इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है.

Read more!

RECOMMENDED