गर्मी में AC का बिल बढ़ा रहा आपका पारा ? इन 5 टिप्स से इलैक्ट्रिक चार्ज हो जाएगा काफी कम

अगर आप भी एयर कंडीशनर (AC)की वजह से बढ़ते बिजली बिल को लेकर परेशान हैं, तो यहां हमने आपके लिए कुछ उपाय बताए हैं. इन उपायों से आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • अब आप बिजली के बिल की टेंशन के बिना कर सकेंगे AC यूज
  • टाइमर सेट करके सोने से भी आप बचा सकते हैं बिजली

जब आप एयर कंडीशनर (AC) खरीदते हैं तो आपकी सबसे बड़ी चिंता होती है कि इससे आपका इलैक्ट्रिक चार्ज बढ़ जाएगा और आपको ज्यादा बिल का भुगतान करना होगा. गर्मी से ज्यादा आफको एसी (AC)के बिल की टेंशन होने लगती है. अगर आप बिना टेंशन इस गर्मी एसी का आनंद लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे पांच तरीके, जिससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा. 

करेक्ट इंस्टॉलेशन 

एयर कंडीशनर से अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम करने का यह सबसे आसान तरीका है. गलत इंस्टालेशन आपकी एसी यूनिट को ज्यादा कर देता है, जिससे आपके मासिक बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है. इसलिए एसी इंस्टॉल करने के लिए हमेशा अच्छे सर्विस टेक्निशियन की तलाश करें. साथ ही आपका एसी लंबे समय तक चलता है. 

सीधी धूप से बचें 

यह ध्यान रखें की आपका एसी बाहर की तरफ नहीं है. अगर आपके एसी पर लगातार सूरज की सीधी धूप पड़ती है तो इसे ठंडा होने में ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होगा. इसलिए अपने कमरे के दरवाजे और खिड़की ज्यादा टाइम बंद रखें ताकि आपके कमरे में कम से कम सूरज की किरणें पहुंच सकें. 

नॉन स्टॉप इस्तेमाल

24/7 एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से पूरी यूनिट के साथ-साथ इसके कंपोनेंट्स पर बहुत अधिक भार पड़ेगा. जब कमरे में न हो या जब कमरा अच्छे ठंडा हो जाए, तो अपनी एसी यूनिट को बंद कर दें. यह यूनिट को थोड़ा आराम देगा और जब आप इसे अगली बार ऑन करेंगे तो इसे प्रभावी ढंग से चलाने के लिए तैयार करेगा. साथ ही यह आपके बिजली के बिल को भी कम करने में मदद करेगा. 

रेगुलर मेंटेनेंस

जब आप अपना एयर कंडीशनर खरीदते हैं, तो कंपनी से मेंटेनेंस के बारे में सभी तरह की जानकारी लें. किसी भी मशीन की तरह आपके एसी को भी नियमित रूप से सर्विस करने की जरूरत होती है. सेवा के दौरान, सभी कंपोनेंट्स की जांच की जाती है और कॉइल से धूल या गंदगी को साफ किया जाता है. तेल और चिकनाई की समस्या हो तो वह भी ठीक हो जाती है. इससे आपके एसी को चलने में ज्यादा बिजली की जरूरत नहीं होगी. 

टाइमर सेट करके सोए

एसी को रातभर चलाने के बजाय टाइमर का इस्तेमाल करना चाहिए. सोने से पहले आपके दो से तीन घंटे का टाइमर लगाना चाहिए, जिससे रूम के ठंडा होने के बाद एसी अपने आप बंद हो जाए. इससे कमरे का तापमान भी ठीक रहता है और बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED