ई-कॉमर्स कंपनियां इस फेस्टिवल सीजन में अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आ रही है. इस फेस्टिवल सीजन में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी लोगों के लिए बेहतरीन ऑफर के साथ प्रोडक्ट्स पर ऑफर दे चुकी है. वहीं अब फ्लिपकार्ट ने बिग दिवाली सेल ( Flipkart Big Diwali Sale 2022) की घोषणा कर दी है. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में फैशन, इलेक्ट्रानिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, टीवी एप्लाइंसेस, फूड एंड बेवरेज, होम एंड किचन, फ्लिपकार्ट ओरिजन पर 80 फीसद तक की छूट दे रही है. इसके साथ ही कई सारे सामान पर भी भारी छूट देने जा रही है.
होम एप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स पर ये छूट
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में होम एप्लायंसेस पर भारी छूट का ऐलान किया है. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के एड के अनुसार होम एप्लायंसेस पर 50 से 80 फीसद तक की छूट मिल रही है. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट के इस दिवाली सेल में इलेक्ट्रॉनिक के सामान पर 80 फीसद तक की छूट दे रही है. इसके साथ ही टीवी, वॉशिंग मशीन पर 75 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर देने जा रही है. इसके साथ ही एसी पर 55% तक की छूट मिल रही है.
स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच पर इतनी छूट
फ्लिपकार्ट के बिग दिवाली सेल में भी हम iPhones, Realme, Poco, Oppo और Redmi के स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि इनपर कितनी फीसद तक की छूट मिलेगी. वहीं स्मार्टवॉच और हेडसेट जैसे डिवाइस पर 80% तक की छूट मिलेगी. साथ ही लैपटॉप और गेमिंग लैपटॉप पर 40 फीसदी छूट मिलेगी.
इन बैंक कार्ड पर 10 फीसद तक की छूट
फ्लिपकार्ट के आने वाले बिग दिवाली सेल 2022 में SBI Card और Paytm के जरिए पेमेंट करने पर छूट दी जा रही है. SBI Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर इंस्टेंट 10 फीसद तक की छूट मिलेगी. इसके साथ ही Paytm के वॉलेट या UPI के जरिए पेमेंट करने पर इंस्टेंट 10 फीसद तक की छूट मिलेगी.
इस तारीख से शुरू हो रही सेल
फ्लिपकार्ट का बिग दिवाली सेल 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा. अगर आपके पास फ्लिपकार्ट प्लस मेम्बरशिप है तो आप बिग दिवाली सेल में खरीदारी एक दिन पहले यानी 18 तारीख से ही कर सकते हैं.