गर्मी में आपकी कार रहेगी एकदम ठंडी, इन 5 टिप्स को अपनाने से बढ़ जाएगी AC की कैपेसिटी

गर्मी के मौसम में कार को जल्दी ठंडा करने के लिए आप ये आसान टिप्स अपना सकते हैं. इन आसान टिप्स से आपके कार की एसी की क्षमता बढ़ा जाएगी. जिससे आपकी कार का एसी फ़ास्ट कलिंग देगा.

boost car ac efficiency tips
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • कार को जल्दी करना है ठंडा तो एसी के फ़िल्टर को रखें साफ
  • कार में फ़ास्ट कूलिंग के लिए एसी की करवाएं नियमति सर्विसिंग

गर्मी के मौसम में अधिकांश लोग कार में सफर करने से बचते है। वहीं बहुत से लोगों को ये अपनी कार की एसी से यह शिकायत रहती है कि वह ठीक से कूलिंग नहीं करता हैं. दरअसल कार के एयर कंडीशनर को किस तरह से इस्तेमाल करें इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. कार की एसी की क्षमता को बढ़ाने के लिए हम पांच टिप्स लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपनी कार की एसी की क्षमता बढ़ा सकते हैं. 

कार में फंसी गर्मी को करें रिलीज 
कार की एसी चालू करने से पहले उसे वेन्टीलेट करना चाहिए. इग्निशन चालू करने से पहले कार की खड़कियों को थोड़ा निचे खिसका लें. ऐसा करने से कार की गर्मी बाहर निकलती है और कार का तापमान कम हो जाता हैं. जिससे एसी तेजी से कार को ठंडा करता है. 

सीधी धुप में न खड़ी करें कार 
गर्मी में कार को सीधी धुप में पार्क करने से बचना चाहिए. धूम में कार को खड़ी करने के बजाय इसे छांव में खड़ा करें. इससे कार ओवर हिट नहीं होती है. साथ ही एसी कार को बेहतरीन तरीके से ठंडा कर पता है. 

एसी कंडेनसर रखें साफ 
कार का एसी कंडेनसर अतिरिक्त गर्मी को गुजरने वाले एयरफ्लो में निकालकर रेफ्रिजरेंट को फिर से ठंडा करने में मदद करता है. वहीं अगर कार का एसी कंडेनसर सही से साफ नहीं होगा तो वह कार को ठंडा करने में अधिक समय लेगा. कार को कम समय में ठंडा करने के लिए एसी कंडेनसर को हमेशा साफ रखें. 

नियमित कराएं कार के एसी की सर्विस 
कार की एसी से बेहतर कूलिंग कहते है तो इसकी नियमति सर्विस करवाना चाहिए. कार की एसी की नियमित सर्विस करवाने पर इसकी स्थित अच्छी बनी रहित है. इसके साथ ही एसी की सर्विसिंग करने से इसकी कार्यक्षमता भी बढ़ जाती है. 

कार एसी के गंदे फ़िल्टर करते है कूलिंग कम 
कार के एसी के फ़िल्टर को हमेश साफ रखना चाहिए। अगर एसी का फिल्टर साफ नहीं है तो वह कार को ठंडा करने में अधिक समय लेगा. जिसके चलते आपका ईंधन भी काफी खर्च होगा। इससे बचने के लिए कार के एसी का फिलटर हमेशा साफ रखें. वहीं समय समय एसी के फ़िल्टर को साफ करना चाहिए.

Read more!

RECOMMENDED