दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को डीजल, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. बढ़ती आबादी और घटते संसाधनों के बीच अब फोर्ड (Ford) और वॉल्वो (Volvo) मिलकर इससे जुड़ा एक स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी रीसाइक्लिंग प्रोग्राम के लिए इन कंपनियों ने रेडवुड मटेरियल नाम के स्टार्टअप को शुरू किया है.
इस प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल की एंड ऑफ लाइफ बैटरी पैक्स यानि वो बैटरी जो खराब हो चुकी है उन्हें फ्री में रिकवर किया जाएगा.
फ्री में किया जाएगा बैटरी को रिकवर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रेडवुड स्टार्टअप में वॉल्वो और फोर्ड ग्राहक के पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टिंग और दूसरे खर्चे उठाएगी. स्टार्टअप में केवल लिथियम-आयन और निकल मेटल हाइब्रिड बैटरी को शामिल किया जाएगा. रेडवुड मटेरियल की शुरुआत टेस्ला के पूर्व एग्जीक्यूटिव जेबी स्ट्रूबेल ने की है.
हाई परसेंटेज पर की जाए आसानी से बैटरी रिकवर
रेडवुड मटेरियल के स्ट्रूबेल कहते हैं, “हालांकि, अभी ये काफी उलझा हुआ है. ग्राहकों को बैटरी से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हम इसे ही आसान करना चाहते हैं. इसके साथ हम चाहते हैं कि लोगों को बैटरी को रीसायकल करने में ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े, वे आसानी से इसे हाई परसेंटेज पर रिकवर कर पाएं.”
इसके लिए कंपनी ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है, जिसे स्क्रैपयार्ड्स और डीलर्स बैटरी को रिकवर करने में इस्तेमाल कर पाएंगे.
डीलर्स और डिस्मेंटलर्स के साथ किया जाएगा कॉन्टैक्ट
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल आज समय की मांग बन गए हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का ही सही लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल नजर आ ही जाते हैं. ये वाहन डीजल और पेट्रोल वाले वाहनों से अलग होते हैं, इसमें लिथियम-आयन वाली बैटरीज लगी होती है. आपको बता दें, इसके लिए स्टार्टअप में कैलिफोर्निया के डीलर्स और डिस्मेंटलर्स के साथ सीधे कॉन्टैक्ट किया जाएगा. ताकि आसानी से इन खराब बैटरियों को इकट्ठा किया जा सके.
डोमेस्टिक सप्लाई चेन की जाएगी विकसित
फोर्ड और जनरल मोटर्स ने कुछ समय पहले कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डोमेस्टिक सप्लाई चेन विकसित करने के लिए बैटरी रीसाइक्लिंग एक अहम प्रयास है. पूर्व एग्जीक्यूटिव स्ट्रूबेल कहते हैं, "हमारा उद्देश्य सबसे प्रभावी और टिकाऊ क्लोज-लूप सिस्टम बनाना है जो फिजिक्स और केमिस्ट्री के अनुकूल हो, ये डोमेस्टिक सप्लाई चैन में फिर से एंट्री करने के लिए फुली यूज्ड बैटरी पैक को परमिशन देगा."
बैटरी रीसाइक्लिंग के लिए ये कंपनियां भी आई सामने
बैटरी रीसाइक्लिंग के लिए कई कंपनियां सामने आ चुकी हैं. इसमें एलजी एनर्जी सॉल्यूशन और जीएम ने पिछले साल स्टार्टअप ली-साइकिल के साथ पार्टरनशिप का एलान किया था. ओहियो, टेनेसी और मिशिगन में बैटरी कारखानों की स्थापना करने वाला जीएम-एलजी जॉइंट वेंचर (GM-LG joint venture), अल्टियम सेल से बैटरी स्क्रैप सामग्री को रीसायकल करने वाली है.