Google ने Gmail में किए ये बड़े बदलाव, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा

इस नए फीचर के साथ यूजर चैट टैब से पर्सनली या ग्रुप चैट तक भी पहुंचा सकेंगे. इस दौरान, यूजर्स को नए चैट और स्पेस संदेशों के लिए बबल इंफॉर्मेशन मिलेंगी. दूसरी तरफ जीमेल इस साल के अंत में ईमेल और दूसरे प्लेटफॉर्म में  बदलाव लाने की योजना पर भी काम कर रहा है. 

Gmial
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • यूजर्स को नए चैट और स्पेस संदेशों के लिए बबल इंफॉर्मेशन मिलेंगी.
  • जीमेल इस साल के अंत में ईमेल और दूसरे प्लेटफॉर्म में  बदलाव लाने की योजना पर भी काम कर रहा है. 

Google, Gmail  में बदलाव करने के लिए एक नए मसौदे पर काम कर रहा है. जिसे साल की शुरूआत में लागु किया जा सकता है. दरअसल नए तौर से डिजाइन किए गए  ईमेल इंटरफ़ेस में यूजर्स अब Google की सभी चार सेवाओं - मेल, चैट, स्पेस और मीट के बीच स्विच कर सकेंगे. 

इस दौरान, यूजर्स को नए चैट और स्पेस संदेशों के लिए बबल इंफॉर्मेशन मिलेंगी. दूसरी तरफ जीमेल इस साल के अंत में ईमेल और दूसरे प्लेटफॉर्म में  बदलाव लाने की योजना पर भी काम कर रहा है. 

जीमेल अपने अपडेटेड इंटरफेस को रोल आउट  मेल, चैट, स्पेस और मीट के बीच आसानी से स्विच करने के लिए एक लेआउट भी शामिल करने वाला है. जिससे सूचना जीमेल के निचले बाएँ कोने में दिखाई देगी. नया डिज़ाइन यूजर्स को मैन्युअली जीमेल पर मेनू के साइड पैनल को दिखाने या छिपाने की सुविधा भी देता है

इस नए फीचर के साथ यूजर चैट टैब से पर्सनली या ग्रुप चैट तक भी पहुंचा सकेंगे. इस सिलसिले में  Google का कहना है कि  "अपनी स्क्रीन के निचले भाग में एक छोटी पॉप-अप विंडो में चैट खोलने के लिए, किसी भी चैट के सबसे ऊपर जाएं या साइड पैनल में चैट के बगल में जाएं और पॉप-अप में ओपन पर क्लिक करें.  

वहीं, Google के सपोर्ट पेज का कहना है कि जीमेल यूजर्स चैट को जीमेल में ऑन करके और चैट को लेफ्ट-हैंड पैनल पर सेट करके नए व्यू का इस्तेमाल कर सकेंगे.  

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीमेल के टैबलेट यूजर्स को भी प्लेटफॉर्म में और सहूलियत मिलने की उम्मीद है, जो इस साल के अंत में आ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, Google जीमेल पर दूसर अपग्रेड के बीच बेहतर इमोजी सपोर्ट और ज्यादा एक्सेसिबिलिटी फीचर्स जोड़ने की भी योजना बना रहा है. 

 

Read more!

RECOMMENDED