NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज! यमुना एक्सप्रेसवे पर अब नहीं करना होगा जाम का सामना, तीनों टोल प्लाजा पर बढ़ाए जाएंगे 5-5 लेन

केंद्र सरकार ने फरवरी से ही सभी एक्सप्रेसवे पर फास्टैग को जरूरी किया हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे के तीनों टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा चालू है. लेकिन वीकेंड पर वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और इसके दबाव को कम करने के लिए 5 और लेन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बता दें, इस वक़्त तीनों टोल प्लाजा के 12 लेन पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध है.

Yamuna Expressway
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • टोल प्लाजा पर बनेंगे 5-5 नए लेन 
  • तीनों टोल प्लाजा पर है फास्टैग की सुविधा 

दिल्ली-एनसीआर में अपनी गाड़ियों से सफर कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब यमुना एक्सप्रेसवे पर आपको टोल के लिए जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. इसे कम करने के लिए 165 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के सभी टोल प्लाजा पर पांच-पांच नए लेन बनाए जाएंगे. बता दें, हर दिन इस एक्सप्रेसवे से करीब 30 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. टोल पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर भीड़ न हो और जाम जैसी स्थिति न बने इसके लिए टोल प्लाजा पर लेन की इस संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

टोल प्लाजा पर बनेंगे 5-5 नए लेन 

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के मुताबिक सबसे पहले ये काम जेवर टोल प्लाजा पर पूरा किया जाएगा. वहां इसे 22 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद ही इसे एनसीआर के सभी टोल प्लाजा पर हर दो-दो महीने के अंदर पूरा किया जाएगा. बता दें, यमुना एक्सप्रेसवे पर 3 टोल प्लाजा पड़ते हैं- जेवर, मथुरा और आगरा टोल प्लाजा. इन सभी टोल प्लाजा पर लेन के बढ़ने से वाहन चालकों को सुविधा होगी. 

तीनों टोल प्लाजा पर है फास्टैग की सुविधा 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने फरवरी से ही सभी एक्सप्रेसवे पर फास्टैग को जरूरी किया हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे के तीनों टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा चालू है. लेकिन वीकेंड के दिनों में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और इसके दबाव को कम करने के लिए 5 और लेन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बता दें, इस वक़्त तीनों टोल प्लाजा के 12 लेन पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध है.


   
 
 

Read more!

RECOMMENDED