स्टिकर प्रेमियों के लिए गुड न्यूज! जल्द ही WhatsApp पर कर सकेंगे अवतार फीचर का इस्तेमाल 

व्हाट्सएप जल्द ही नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. इसबार व्हाट्सएप स्टिकर प्रेमियों के लिए या अपडेट लेकर आने वाला है. आने वाले कुछ समय में WhatsApp पर कर अवतार फीचर का इस्तेमाल सकेंगे. हालांकि इसे कब रिलीज किया जाना है इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. 

WhatsApp
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • व्हाट्सएप अपने आप ही बनाएगा पर्सनल स्टिकर पैक 
  • वीडियो कॉल में भी कर सकेंगे इस्तेमाल 

व्हाट्सएप आए दिन अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर लॉन्च कर रहा है. अब इसी कड़ी में व्हाट्सएप अवतार फीचर लॉन्च करने की योजना बना रहा है. तो अगर आप भी स्टिकर प्रेमी हैं? तो ये आपके लिए खुशखबरी है. WeBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अवतार को पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेश किया गया था और अब इसका इस्तेमाल व्हाट्सएप के लिए भी किया जाएगा. 

Image: WeBetaInfo

व्हाट्सएप अपने आप ही बनाएगा पर्सनल स्टिकर पैक 

आने वाले कुछ समय में वीडियो कॉल के दौरान अवतार को मास्क के रूप में और स्टिकर के रूप में उपयोग करना संभव होगा. व्हाट्सएप सेटिंग्स के भीतर कॉन्फ़िगर किए गए अवतार के आधार पर ऑटोमैटिक रूप से आपका खुद का स्टिकर पैक बनाएगा ताकि आप अपने पर्सनल स्टिकर शेयर कर सकें. इतना ही नहीं बल्कि फीचर के तौर पर भविष्य में अवतार को प्रोफाइल के तौर पर इस्तेमाल करना भी संभव होगा. हालांकि इसे कब रिलीज किया जाना है इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. 

Image: WeBetaInfo

वीडियो कॉल में भी कर सकेंगे इस्तेमाल 

WeBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक में यह भी कहा गया है कि भविष्य में यूजर्स अवतार को वीडियो कॉल पर मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. अवतारों को स्टिकर के रूप में उपयोग करने की सुविधा हाल ही में एंड्रॉइड 2.22.21.3 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में पाई गई है, हालांकि यह फीचर पहली बार एंड्रॉइड के लिए ऐप 2.22.15.5 के बीटा वर्जन में दिखाई दिया था.


 

Read more!

RECOMMENDED