Google: गूगल ने अकाउंट साइन-इन के लिए खत्म किया पासवर्ड एंटर करने का झंझट, लाया Passkeys फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Google का Passkeys मौजूदा पासवर्ड सिस्टम का एक तेज और सुरक्षित विकल्प है. इसमें यूजर्स को पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होती है. पासकीज नॉर्मल पासवर्ड के मुकाबले काफी सुरक्षित है. 

What are Google Passkeys (photo symbolic)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • गूगल ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट किया जारी 
  • नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को Passkeys के बारे में बताया

आपको गूगल अकाउंट साइन-इन करने के लिए पासवर्ड याद नहीं रखना पड़ेगा. जी हां, गूगल ने यह झंझट खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं, आपको अकाउंट की सिक्योरिटी की भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक पर्सनल गूगल अकाउंट के ऑनलाइन साइन-इन के लिए अब पासवर्ड की जगह पासकीज का इस्तेमाल हो सकेगा.

क्या है Passkeys
पासकीज बायोमीट्रिक सेंसर (फेशियल रिकग्निशन/फिंगरप्रिंट), पैटर्न और पिन के जरिए यूजर को अकाउंट लॉग-इन में मदद करता है. ऐसे में फिशिंग अटैक को रोकने में पासकीज अहम रोल अदा कर रही है. यदि आपकी डिवाइस खो जाती है, तो आपको लॉगिन करने के लिए बॉयोमीट्रिक इन्फॉर्मेंशन या फिर पिन की जरूरत होती है. बता दें कि आज के वक्त में कई सारे ऐप्स और उनके अकाउंट मौजूद हैं. साथ ही बैकिंग और अन्य पर्सनल अकाउंट हैं, जिसके अलग-अलग पासवर्ड होते हैं. इन सभी पासवर्ड को याद रखना मुश्किल होता है. ऐसे में पासकीज एक शानदार ऑप्शन है.

मिल रहा पॉजिटिव फीडबैक
गूगल ने बताया कि पासकीज फीचर के लिए यूजर्स से पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है. गूगल ने नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को पासकीज के बारे में बताना शुरू कर दिया है. नोटिफिकेशन भेजने का मकसद यूजर्स को नए फीचर के बारे में बताना है. नोटिफिकेशन में ही पासकीज क्रिएट करने का रास्ता भी बताया गया है. गूगल ने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी है कि 64 फीसदी लोगों ने माना है कि पासकीज फीचर पासवर्ड की तुलना में आसान है.

पासवर्ड का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
पासकीज के साथ यूजर का गूगल अकाउंट पहले की तरह ही सुरक्षित रहेगा. पासकीज की सुविधा का यूजर को सीधा फायदा मिलेगा. यूजर को अपना गूगल अकाउंट साइन-इन करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा. यूजर बिना पासवर्ड एंटर किए सीधे फेस स्कैन, फिंगरप्रिंट या पिन की मदद की अकाउंट साइन कर सकता है.

गूगल का कहना है कि सभी यूजर्स के लिए गूगल अकाउंट को साइन-इन करने का पासकीज का तरीका नया लग सकता है. यूजर्स को कोई परेशानी न हो, इसके लिए वे पुराने तरीके से ही अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं. गूगल अकाउंट सेटिंग में Skip password when possible ऑप्शन का टोगल ऑफ कर पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Passkeys को ऐसे करें क्रिएट
गूगल अकाउंट के लिए पासकीज को सेटअप करने के लिए आपको visit g.co/passkeys पर जाना होगा. इसके बाद आपको Get Passkeys ऑप्शन नजर आएगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों को फॉलो करते जाएं. पासकीज का इस्तेमाल गूगल ऐप्स जैसे कि यू-ट्यूब, सर्च, मैप्स के लिए किया जा सकेगा.

हैंकिंग का खतरा होगा कम
पासकीज मौजूदा पासवर्ड सिस्टम का एक तेज और सुरक्षित विकल्प है. इसमें यूजर्स को कई सारे पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होती है. पासकीज नॉर्मल पासवर्ड के मुकाबले काफी सुरक्षित है, क्योंकि इसमें आपको अपने पासवर्ड के चोरी होने का खतरा नहीं रहता है. इसके साथ ही आपके लॉगिन क्रिडेंशियल को शेयर नहीं किया जा सकता है. इससे हैकिंग की संभावना भी खत्म हो जाती है. पासवर्ड की तुलना में, पासकीज फिशिंग जैसे ऑनलाइन हमलों से भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है. ये एसएमएस वन-टाइम कोड जैसी चीजों की तुलना में भी ज्यादा सुरक्षित है, जिन्हें हैकर्स की ओर से इंटरसेप्ट किया जा सकता है. 

(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें.)
 

 

Read more!

RECOMMENDED