DND Service: जल्द ही Google Chat पर Do Not Disturb सर्विस शेड्यूल कर सकेंगे यूजर्स

Google अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नई अपडेट लेकर आ रहा है. जल्द ही गूगल चैट पर DND सर्विस को एक्टिवेट करने का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा.

Google
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • यह सर्विस आपकी फोकस करने में मदद करेगी

Google ने घोषणा की है कि वह जल्द ही उपयोगकर्ताओं को अपने चैट प्लेटफॉर्म पर रेकरिंग 'डू नॉट डिस्टर्ब' (डीएनडी) सर्विस को शेड्यूल करने की अनुमति देगा. 9To5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड, आईओएस और वेब पर नई सर्विस शुरू होने के बाद, "सेट ए डू नॉट डिस्टर्ब शेड्यूल" अलग-अलग समय पर शो होगा. उपयोगकर्ता कई टॉगल बना सकते हैं और उन्हें सेटिंग से आसानी से एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं. 

अपने हिसाब से कर सकते हैं सेट
Google का कहना है कि इस नई सर्विस को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. जैसे जब आप अपने लंच ब्रेक के दौरान नोटिफिकेशन को म्यूट करना चाहते हों, या वीकेंड पर. आप कर सकते हैं. यह सुविधा आपको फोकस रहने में मदद करेगी. या ज़रूरत पड़ने पर आपको काम से पूरी तरह से डिस्कनेक्ट करने में मदद कर सकती है. 

Google चैट में DND शेड्यूल करने की सुविधा आने वाले हफ़्तों में शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पहले वेब पर और बाद में मोबाइल पर उपलब्ध होगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED