गर्भवती महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए इस तरह काम करेगा गूगल, जानिए क्या हैं अन्य फीचर्स?

Google India ने 18 नवंबर को भारत के लिए Google के अपने सातवें संस्करण का समापन किया. इस दौरान कई अहम घोषणाएं की गई. Google के प्रयास अपने स्वयं के ऐप्स और सेवाओं से गैर-लाभकारी और अन्य संगठनों के साथ नए सहयोगों तक फैले हुए हैं.

Google for India
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • अब बोलकर दर्ज कर सकते हैं अकाउंट नंबर
  • आठ भारतीय भाषाओं में काम करेगा फीचर

Google India ने 18 नवंबर  को भारत के लिए Google के अपने सातवें संस्करण का समापन किया. इस दौरान कई अहम घोषणाएं की गईं. Google के प्रयास अपने स्वयं के ऐप्स और सेवाओं से गैर-लाभकारी और अन्य संगठनों के साथ नए सहयोगों तक फैले हुए हैं.

Google द्वारा घोषित नई पहल को उत्पाद संवर्द्धन के रूप में देखा जाएगा, जो Google सर्च, Google Pay, Google Assistant जैसी अन्य ऐप पर कभी नहीं देखा गया होगा.  इसके अलावा कंपनी पूरे देश में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा को सक्षम बनाने के लिए कदम उठाएगी.

Google ने भारत में पहली बार Google Assistant-enabled,एंड-टू-एंड वैक्सीन बुकिंग प्रवाह की घोषणा की है. यह योजना 2022 की शुरुआत में शुरू होगी, जिसके जरिए लोग Google Assistant की मदद से अपने लिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने में सक्षम होंगे. यह फीचर अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और तेलुगु सहित आठ भारतीय भाषाओं में काम करेगा.

अब बोलकर दर्ज कर सकते हैं अकाउंट नंबर
अब Google Pay के जरिए यूजर्स को किसी को पैसे भेजने के लिए बैंक खाता संख्या लिखने के बजाय बोलने की सुविधा होगी, जिसके बाद अकाउंट नंबर खुद टाइप हो जाएगा. यूजर इसे हिंदी या अंग्रेजी में बोल सकते हैं और Google यह पता लगा लेगा कि संख्या क्या है?

Google Coursera कोर्स की कीमत
Google Coursera कोर्स की कीमत अब 6000 रुपये से लेकर 8000 रुपये के बीच होगी. इसके अलावा गूगल स्कॉलरशिप के लिए NASSCOM Foundation और टेक महिंद्रा से भी पार्टनरशिप कर रहा है.

क्या है My Shop Feature?
Google Pay पर जल्द ही My Shop Feature आएगा, जिसकी मदद से एक छोटा दुकानदार अपनी दुकान की सभी चीजों को गूगल पे के जरिए दिखा सकेगा.

Armaan के साथ साझेदारी में Google's Mitra कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन महिलाओं को लाभ पहुंचाने में मदद करना है जो गर्भवती हैं और अक्सर बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल पाने में असमर्थ होती हैं.  एआई के साथ कार्यक्रम यह निर्धारित कर सकता है कि जोखिम अधिक है और सुनिश्चित करें कि वे सेवा को बेहतर तरीके से एक्सेस करते हैं. महिलाओं को कार्यक्रम में वापस लाने और उनके जीवन को बचाने में मदद करने के लिए विशेष रूप से गर्भधारण के दौरान Google ने इस कार्यक्रम के लिए गैर-लाभकारी Armaanके साथ भागीदारी की है. भारत में हर बीस मिनट में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो जाती है.

 

Read more!

RECOMMENDED