Google Grey Logo: ग्रे कलर का हुआ Google लोगो, जानिए इसकी वजह

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने अपना लोगो ग्रे कर दिया है, इस बीच, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने महारानी के निधन के बाद संवेदना व्यक्त की है.

Google's grayscale logo is visible on all devices. It, however, isn’t clickable.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • Google हर खास दिन  डूडल प्रकाशित करता है.  
  • डूडल बना कर Google अपने होमपेज को प्रसिद्ध लोगों को समर्पित करता है.

Google Grey Logo: Google ने  होमपेज पर अपने रंगीन लोगो को ग्रे मोनोक्रोम टेक्स्ट से बदल दिया है.  ये लोगो पहले चमकीले लाल, पीले, नीले और हरे रंग में दिखाई देता था लेकिन अब लोगो का कलर ग्रे हो गया है. आईये इसके पीछे की वजह जानते हैं. 

आपको बता दें कि सर्च इंजन Google ने होमपेज का रंग ग्रे करके ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  का निधन स्कॉटिश एस्टेट बाल्मोरल में 8 सितंबर को 96 साल की आयु में निधन हो गया. भारत में भी रविवार को महारानी के लिए एक दिन का राजकीय शोक मनाया गया.  आज पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है.

गूगल डूडल की परंपरा

बता दें कि Google हर खास दिन  डूडल प्रकाशित करता है .  डूडल बना कर Google अपने होमपेज को प्रसिद्ध लोगों को समर्पित करता है. डूडल पर क्लिक करके लोग प्रसिद्ध व्यक्ति और उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. लेकिन आज Google डूडल को क्लिकेबल नहीं बनाया गया है. इस बीच, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने महारानी के निधन के बाद संवेदना व्यक्त की है.  

पिचई ने ट्वीट कर कहा कि "महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले ब्रिटेन और दुनिया भर के लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. उनका दृढ़ नेतृत्व और सार्वजनिक सेवा हम ताउम्र याद रखेंगे.

बता दें कि  महारानी एजिलाबेथ ने 6 फरवरी 1952 को गद्दी संभाली थी. महारानी का शासन काल 63 साल और 7 महीने का रहा.

 

Read more!

RECOMMENDED