गूगल मैप्स (Google Maps) ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए अपने ऐप में एक नया फीचर ऐड किया है. इस फीचर का नाम 'Glanceable Direction While Navigating' है. यह नया फीचर आपको हर बार फोन को अनलॉक किए बिना भी मैप्स देखने की अनुमति देगा. इसका मतलब ये हुआ कि मान लीजिए कि कुछ समय बाद आपके फोन की स्क्रीन ऑफ हो जाती है, तो इस स्थिति में आपको डायरेक्शन के लिए इसे ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये वैसे ही चलता रहेगा. इससे नेविगेट करना आसान हो जाएगा और बार-बार रास्ता देखने के लिए फोन अनलॉक नहीं करना पड़ेगा.
कैसे करेगा काम?
इस फीचर की मदद से गूगल मैप्स यूजर्स को रियल टाइम में डायरेक्शन के साथ अन्य जरूरी जानकारी सीधे लॉक स्क्रीन पर दिखाएगा. इसकी वजह से यूजर को अपना फोन बार-बार अनलॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा अगर आप चलते समय, कार चलाते समय या बाइक चलाते समय दिशा से भटक जाते हैं तो मैप्स इस फीचर की मदद से ऑटोमैटिक री-रूट हो जाएगा और उसी हिसाब से रूट प्रीव्यू को भी अपडेट कर देगा.
Glanceable Directions को कैसे इनेबल करें?