Iphone 13 पर कंपनी दे रही 28 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं ऑफर का लाभ

अगर आप आईफोन 13 (Iphone 13) खरीदना चाहते हैं और किसी बड़े ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो कंपनी आपको 28 हजार रुपए तक की छूट दे रही है. आईफोन 13 की ओरिजनल प्राइस 79,900 है लेकिन ऑफर के साथ यह 52,900 रुपए का मिलेगा।

Iphone 13
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • ऑफर के तहत 52,900 रुपए में खरीद सकते हैं आईफोन 13
  • आईफोन 13 की असली कीमत है 79,900 रुपए

आईफोन खरीदना कई लोगों का सपना होता है. लेकिन आईफोन की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग किसी बड़े ऑफर का इंतजार करते हैं ताकि अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सके और वो अपने सपने को पूरा कर सकें. अब बाजार में आईफोन 14 (Iphone 14) आने वाला है. ऐसे में कंपनी आईफोन 13 पर 28 हजार रुपए तक की भारी भरकम छूट दे रही है. ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि आखिर कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं तो चलिए बताते हैं. उससे पहले जानते हैं आईफोन 13 (Iphone 13) के फीचर्स के बारे में.

आईफोन 13 के फीचर्स

आईफोन पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन फीचर्स और सिक्योर होने के लिए ही जानी जाती है. कंपनी अपने हर नए मॉडल में कुछ बदलाव करती है और अपडेटेड वर्जन के साथ बाजार में लॉन्च करती है. बात अगर आईफोन 13 के फीचर्स की करें तो इस फोन में आपको 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा. यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट और iOS 15 सॉफ्टवयेर के साथ आता है. हालांकि जल्द ही iOS 16 में यह अपग्रेड हो जाएगा. फोन में 3240mah की बैटरी दी गई. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के साथ लगातार 18 घंटे वीडियो देखा जा सकता है. अगर बात फोन के कैमरा की करें तो रियर में दो कैमरा दिया गया है. दोनों 12-12 मेगापिक्सल का है. जिसमें से एक अल्ट्रा वाइड मोड को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

28 हजार के डिस्काउंट का इस तरह उठा सकते हैं लाभ

अगर आप आईफोन 13 (128जीबी) वाले मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो एप्पल के istore.com से खरीद सकते हैं. ऑफर के साथ इसे खरीदने के लिए आपको मात्र 52,900 रुपए देने होंगे. वहीं बिना ऑफर के इस फोन की कीमत 79,900 रुपए है. अब बताते हैं कि कैसे आप इस हैवी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. 

28 हजार का डिस्काउंट सिर्फ उन ग्राहकों को दिया जा रहा है जिनके पास आईफोन XR64 जीबी वाला मॉडल है. और वो इसे एक्सचेंज कर आईफोन 13 लेना चाहते हैं. आईफोन XR64 की एक्सचेंज कीमत कंपनी ने 18 हजार रुपए तय की है. आईस्टोर पर 5 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.  इसके आलावा अगर कस्टमर एचडीएफसी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ही इस खरीदता है तो 4 हजार का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और मिलेगा. इस लिहाज से कस्टमर को फोन 52,900 रुपए का पड़ेगा. वहीं अगर किसी के पास आईफोन 11 या इससे हाइयर वर्जन है और वो इसे  एक्सचेंज कर आईफोन 13 चाहते हैं तो भी उनको अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जाएगा.

 

Read more!

RECOMMENDED