WhatsApp पर अपनी पर्सनल चैट को छिपाने के लिए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें 

आर्काइव सेक्शन आपकी चैट स्ट्रीम के टॉप पर ही दिखाई देगा. आप किसी भी टाइम इस सेक्शन में जाकर उस चैट को खोल सकते हैं. यूज़र अपनी चैट को चुनकर,  अनआर्काइव के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे अपने नार्मल व्हाट्सएप पर ला सकते हैं

Hide WhatsApp Chat
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • WhatsApp पर आप अपनी चैट को Hide कर सकते हैं.
  • चैट को Unarchive भी आसानी से कर सकते हैं

हम अक्सर अपनी पर्सनल चैट्स को लेकर काफी अवेयर रहते हैं. कभी कभी हम नहीं चाहते हैं कि वो चैट सभी को दिखे. इसके लिए हम फ़ोनलॉक, व्हाट्सएप लॉक जैसी चीजों का सहारा लेते हैं. लेकिन जरा सोचिये अगर आप अपने व्हाट्सएप पर किसी की चैट को हाईड कर सकें तो? इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि लोग अगर आपका व्हाट्सएप खोल भी लें तब भी उन्हें उस इंसान की चैट नहीं दिख पाएगी. वह छिपी हुई होगी. आपकी उस इंसान के साथ हुई बात को कोई भी नहीं पढ़ पाएगा. इसके लिए आप व्हाट्सएप पर किसी भी इंसान की चैट को परमानेंट तरीके से हाईड कर सकते हैं. 

अपनी चैट को किस तरह करें हाईड?

इसके लिए आपको कुछ स्टेप ही फॉलो करने होंगे-

1. व्हाट्सएप खोलें और उस चैट को चुनें जिसे आप हाईड करना चाहते हैं

2: आपको अब मोबाइल स्क्रीन पर खुले व्हाट्सएप के ऊपर तीन डॉट्स दिखाई देंगे- पिन, मफल, और आर्काइव. इसमें से आर्काइव वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें. 

3. आर्काइव सेक्शन आपकी चैट स्ट्रीम के टॉप पर ही दिखाई देगा. आप किसी भी टाइम इस सेक्शन में जाकर उस चैट को खोल सकते हैं 

4.  यूज़र अपनी चैट को चुनकर, अनआर्काइव के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे अपने नार्मल व्हाट्सएप पर ला सकते हैं

5. अगर आप सभी चैट को आर्काइव करना चाहते हैं तो चैट पेज पर जाएं

6. More पर टैप करके Settings में जाएं

7. चैट्स चुनें

8. चैट हिस्ट्री पेज पर जाएं

9. अब, अपनी सभी चैट को आर्काइव करें

चैट को वापस कैसे लाएं?

-सबसे पहले व्हाट्सएप शुरू करें

-चैट स्क्रीन को नीचे तक स्क्रॉल करें

-यहां आपको आर्काइव्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे एक्टिव करने के लिए इसपर टैप करें

-चैट को देर तक दबाकर रखें और फिर अनआर्काइव आइकन पर टैप करें.

 

Read more!

RECOMMENDED