Honor 80 Pro: ऑनर लाया 160MP कैमरे वाला धांसू फोन, लुक देख हो जाएंगे फैन

ऑनर ने हाल में चीनी बाजार में Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जो स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 160MP का है.

Honor 80 Pro
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 66W के सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  • इंक जेड, ब्राइट ब्लैक और मॉर्निंग ग्लो कलर में हुआ लांच

हाल ही में ऑनर ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया हुआ है. वहीं यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. जिसके चलते इसका परफॉरमेंस काफी बेहतरीन है. Honor 80 Pro को इंक जेड, ब्राइट ब्लैक और मॉर्निंग ग्लो कलर के साथ लॉन्च किया गया है. जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. जिसे एक बार देखने के बाद आप इस फोन को जरूर लेना चाहेंगे. 

ये हैं धमाकेदार फीचर्स
Honor 80 Pro डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. यह एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड मैजिक OS 7.0 स्किन पर रन करता है. ऑनर का यह फोन 1,080x2,400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है जो एड्रेनो 730 GPU और 12GB रैम के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 1000 यूनिट पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. 

160MP का प्राइमरी कैमरा
Honor 80 Pro 160MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. ये हैंडसेट 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP AI कैमरा सेंसर दिया गया है. Honor 80 Pro 4,800mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 66W के सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

इतनी है कीमत
Honor 80 Pro को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. वहां पर इस फोन की कीमत 3,599 युआन है. इस फोन की भारत बाजार में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 35 हजार से 40 हजार तक होने वाली है. 

Read more!

RECOMMENDED