Apply for Driving License: घर बैठे करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, चंद मिनटों में होगा काम, जानिए पूरी प्रक्रिया

जिस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको RTO के कई चक्कर लगाने पड़ते थे और तो और कई बार रिश्वत से भी काम निकलवाना पड़ता था. अब उस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप चंद मिनटों में आवेदन करके अपने ड्राइविंग टेस्ट की अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. 

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • ऑनलाइन करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
  • बहुत ही आसान है प्रक्रिया

आधुनिक जमाने में बहुत-से काम हमारे लिए आसान हो गए हैं. इनमें सबसे पहले नाम आता है सभी नागरिकों के लिए जरुरी दस्तावेजों का. अब आप अपने पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और तो और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. 

जिस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको RTO के कई चक्कर लगाने पड़ते थे और तो और कई बार रिश्वत से भी काम निकलवाना पड़ता था. अब उस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप चंद मिनटों में आवेदन करके अपने ड्राइविंग टेस्ट की अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. 

इस तरह करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन:

अगर आपने पहले कभी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो आपको पहले लर्निंग लाइसेंस लेना होगा. जो छह महीने के लिए वैलिड होता है. इसके बाद आप परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आप घर पर ही लैपटॉप में परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) खोलें.
  • होम पेज खुलने पर 'Drivers/ Learners License' पर क्लिक करें. जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा. 
  • इस पेज पर आप अपना राज्य या केंद्र शासित प्रदेश चुनें. 
  • यह चुनने के बाद जो पेज सामने आएगा उस पर आप ‘Learners License’ विकल्प चुन सकते हैं. और अगर आपके पास पहले से ही लर्नर लाइसेंस है तो सीधा ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ विकल्प चुनें. 
  • इसके बाद जो पेज आएगा उस पर आपको अपनी निजी जानकारी, अपना पता, फोन नंबर आदि भरना पड़ेगा. 
  • फिर फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके बाद आपको फीस भरनी होगी.  
  • और फिर आप अपने ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक तारीख चुन सकते हैं. 

इस ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए RTO ऑफिस जाना होगा और टेस्ट पास करने के कुछ दिन बाद आप वेबसाइट से अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर पाएंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED