गूगल पे में कैसे बदल सकते हैं UPI पिन, यहां जानिये

कई बार गूगल पे में अकाउंट ऐड करते समय हम कोई भी यूपीआई पिन डाल देते हैं. कई लोग बाद में इसे बदलना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं होती. यहां समझिये कि कैसे यूपीआई पिन बदल सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है.

गूगल पे
gnttv.com
  • ,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • गूगल पे ऐप से आसानी से बदल सकते हैं यूपीआई पिन
  • ऐप पर निर्देशों को फॉलो करते हुए बदल सकते हैं पिन
  • गूगल पे यूपीआई पिन 4 या 6 डिजिट का होता है

गूगल पे आज की तारीख में सबसे पॉपुलर पेमेंट ऐप में से एक है. बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. गूगल पे से लोग ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पे, रिचार्ज या फिर किसी को पैसा भेज या मंगवा सकते हैं. इस ऐप के जरिये पैसा सीधे आपके अकाउंट में आ जाता है.

गूगल पे ऐप से आसानी से बदल सकते हैं यूपीआई पिन
गूगल पे में जब आप कोई नया अकाउंट जोड़ते हैं तो 4-डिजिट या 6-डिजिट का यूपीआई पिन सेट करते हैं. पेमेंट के दौरान आपसे यूपीआई पिन पूछा जाता है. तभी आप कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. ऐसे में एक सवाल उठता है कि अगर आपने एक बार यूपीआई पिन सेट कर दिया तो क्या उसे कभी बदल सकते हैं. तो इसका जवाब है हां. गूगल पे से ही आप अपना यूपीआई पिन भी बदल सकते हैं. ये कैसे होगा आइये इसे समझते हैं.

ऐसे बदलें गूगल पे का यूपीआई पिन-

  • अपने फोन पर गूगल पे ऐप खोलिये
  • अपने फोटो पर क्लिक कीजिए और ‘Privacy & Security’ ऑप्शन पर टैप करें
  • इसके बाद ऑप्शन ‘Use Google PIN’ को सलेक्ट करें
  • ‘Forgot PIN’ पर टैप करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर जो निर्देश दिए जा रहे हैं उसे फॉलो करते जाएं
  • निर्देश को फॉलो करते हुए यूपीआई पिन चेंज करें

क्या यूपीआई पिन और एटीएम पिन एक होता है ?
कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि यूपीआई पिन और एटीएम पिन एक होता है. तो इसका जवाब है नहीं. एटीएम पिन चार डिजिट का होता है जो आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जुड़ा होता है. यूपीआई पिन बैंक अकाउंट जोड़ते वक्त बनाया जाता है.

 

Read more!

RECOMMENDED