सिर्फ व्हाट्सएप से इंटरनेट ऑफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आप अपने फोन का डेटा ऑन रखते हुए भी सिर्फ WHATSAPP से डेटा ऑफ कर सकते हैं. यहां पर हम आपको WHATSAPP से डेटा ऑफ करने के स्टेप्स बता रहे हैं.

How to disable internet only from WhatsApp
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

ज्यादातर लोग मोबाइल इंटरनेट हमेशा ही ऑन रखते हैं. ऐसे में डेटा तो खत्म होता ही है साथ ही व्हाट्सएप के मैसेजेस भी आते रहते हैं. लेकिन कई बार आप डेटा ऑन रखते हुए भी खुद को व्हाट्सएप  से दूर रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या सच में ऐसा मुमकिन है कि आप  मोबाइल डेटा ऑन भी रखें और व्हाट्सएप  पर आने वाले मैसेज आपको परेशान भी ना करें. यानी आप अपने फोन का इंटरनेट सिर्फ व्हाट्सएप के लिए ऑफ कर दें. 

यहां पर हम आपको व्हाट्सएप से इंटरनेट ऑफ करने का तरीका बता रहे हैं. 

  • सेटिंग्स में जाएँ
  • कनेक्शन/कनेक्शन और शेयरिंग (Xiaomi के लिए)/मोबाइल नेटवर्क (OnePlus के लिए) पर क्लिक करें
  • बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल  करने वाले ऐप्स की लिस्ट  खोलें, इसके बाद"डेटा इस्तेमाल"  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इस लिस्ट में "WhatsApp" वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इंटरनेट ऑफ करने के लिए "बैकग्राउंड में  डेटा के इस्तेमाल पर YES पर क्लिक करें.

WhatsApp से इंटरनेट ऑफ करने का दूसरा तरीका

  • सेटिंग्स में जाएं
  • मोबाइल के स्लाइडर को खींचें, यहां पर आपको  "सेलुलर डेटा" नाम का ऑप्शन दिखेगा. 
  • यहां पर व्हाट्सएप के ऑप्शन को डिसेबल कर दें

सबसे ज्यादा कहां खर्च होता है डेटा

इसे चेक करने के लिए आप फोन के डेटा यूसेज में जाएं फिर बिलिंग साइकल में जाए. यहां पर बिलिंग साइकल और डेटा लिमिट पर टैप करें. यहां पर आपको दिखाई देगा कि सबसे ज्यादा डेटा कहां पर इस्तेमाल हुआ है. 

व्हाट्सएप के डाउनलोड की सेटिंग को बदलकर कर सकते हैं डेटा सेफ

व्हाट्सएप से डेटा की खपत को कम करने के लिए व्हाट्सएप की सेंटिंग में जाए. यहां पर डेटा और स्टोरेज में ऑटो डाउनलोड पर क्लिक करें. यहां पर उस कंटेट को अनचेक कर दें जिन्हें आप डाउनलोड नहीं करना चाहते. 

 

Read more!

RECOMMENDED