WhatsApp Tips And Tricks: Whatsapp से लेना है ब्रेक, इन टिप्स की मदद से बिना Uninstall किए करें ऐप बंद

Whatsapp पर कई बार ऐसा होता है कि आप कोई मैसेज नहीं देखना चाहते और ऐप से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं. लेकिन इसका कोई उपाय आपको नहीं मिल पाता.ऐसे में हम आपको स्टेप बॉय स्टेप एक गाइड बताएंगे जिसकी मदद से आप इसे बंद कर सकते हैं.

How to disable whatsapp without uninstalling
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • अनइंस्टॉल किए बिना करें डिसेबल
  • नहीं दिखेगा कोई मैसेज

क्या आप Whatsapp यूज करते करते थक गए हैं और मैसेजिंग ऐप से कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं? ऐसा करने से पहले आपको बता दें कि व्हाट्सएप भारत और दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. ऐप का दावा है कि इस पर एक दिन में कई करोड़ मैसेजेस का आदान-प्रदान किया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपके मन में ख्याल आता है कि क्यों न कुछ समय के लिए इससे ब्रेक लिया जाए और इस समय आप न तो मैसेज भेजना चाहते हैं और न ही चाहते हैं कि कोई मैसेज आपके पास आए. लेकिन आपको बता दें कि अगर आपको मैसेज आना बंद करना है तो आपको ऐप अनइंस्टॉल करना होगा आप उसे साइलेंट नहीं कर सकते.

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जहां आप Whatsapp को अनइंस्टॉल किए बिना डिसेबल कर सकते हैं और इससे आपको बार-बार आ रहे मैसेजेस से भी छुटकारा मिल जाएगा.

  • WhatsApp ऐप को देर तक दबाए रखें और “App info” आइकन पर टैप करें.
  • अब आपको सबसे ऊपर "Force Stop" का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको बस उस पर टैप करने की जरूरत है और समझिए आपका काम हो गया.
  • व्हाट्सएप ऐप को बैकग्राउंड में बंद कर दें.
  • एक बार यह हो जाने के बाद, इस ऐप पर मैसेज आने बंद हो जाएंगे.

हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि जैसे ही आप व्हाट्सएप खोलेंगे, यह फिर से काम करना शुरू कर देगा और आपको मैसेज आने लगेंगे. अगर आप ऐप को डिसेबल करना चाहते हैं, तो इसे बैकग्राउंड में बंद रखें और मैसेज न पाने के लिए "फोर्स स्टॉप" विकल्प का इस्तेमाल करें.
 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED