इन तरीकों को अपनाएंगे तो कोई ऐप भी आपकी कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा

कई बार हम अपनी पर्सनल बातें फोन पर शेयर करते हैं. लेकिन ऐसा करते वक्त आपके साथ धोखा हो सकता है. कुछ लोग चुपके से आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड कर लेते हैं, और आगे चलकर इसका फायदा उठाते हैं

How do you know if someone is recording your call
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

आज के दौर में फोन एक ऐसा जरिया बन गया है जिसकी मदद से लोग दूर रह कर एक दूसरे से कनेक्ट हो पाते हैं. फोन पर हम अपने विचार और अपनी परेशानी भी शेयर करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा करते वक्त हमारे साथ धोखा भी हो जाता है जब कोई हमारी कॉल रिकॉर्ड कर ले.  ऐसे में ये सवाल उठता है कि इस बात का पता कैसे लगाया जाए.  आईये जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिसके जरिए आप ये पता कर सकते हैं कि कोई आपकी फोन कॉल रिकार्ड कर रहा है या नहीं. 

कॉल के दौरान अजीब सी आवाजें आना

अगर फोन कॉल के दौरान आपको अजीब आवाज सुनाई दे या बीच -बीच में बीप की आवाज आए तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. हांलाकि आज के समय में ऐसे कई ऐप भी हैं जो बिना आवाज किए कॉल रिकॉर्ड कर लेते हैं. 

कॉल की शुरूआत में बीप की आवाज आना 

कई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप में ऐसे फीचर हैं जिससे रिकॉर्डिग की शुरूआत में बीप की आवाज आती है. अगर आपके कॉल के दौरान भी बीप की आवाज आए तो समझ जाएं कि दूसरी तरफ कॉल रिकॉर्डिंग फीचर एक्टिवेट हो गया है. 

अलग तरह से बात करना

कई बार लोग कॉल रिकॉरडिंग के समय अलग तरह से बातें करते हैं. जैसे जब कोई हैलो बोलने या आगे बातचीत करने में एक-दो सेकेंड का समय ले तो हो सकता है कि वो आपका कॉल रिकॉर्ड कर रहा हो. 

सामने से पूछ लें

अगर आपको ये शक है कि सामने वाला आपका फोन कॉल रिकॉर्ड कर रहा था तो या है तो आप उससे सामने से ये सवाल पूछ लें. ऐसा करने से सामने वाला आपकी कॉल रिकॉर्ड करने से पहले एक बार जरूर सोचेगा हो सकता है आगे से वो ऐसा ना करे. 


 

Read more!

RECOMMENDED