आज हम डिजिटल दुनिया का हिस्सा तो हैं लेकिन हैकिंग एक बड़ी समस्या बन गई है. दुनियाभर में सोशल मीडिया हैकिंग के मामले बढ़े हैं. हैकिंग से बचने के लिए यूजर्स कई तरीके अपनाते हैं लेकिन इनसे बच पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है. आजकल साइबर ठग लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर पैसे की मांग कर रहे हैं. इसके शिकार केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े बड़े सेलेब्रिटी, बिजनेसमैन या राजनेता भी हो चुके हैं.
कैसे काम करते हैं हैकर्स
लोगों के सोशल मीडिया पर लिंक के साथ मैसेज भेजत हैं कि आपका प्रोफाइल मॉनिटाइज करने के लिए उपयुक्त है. पूरा प्रोसेस करने के लिए दिए गए लिंक पर जानकारी भरें. फॉलोवर्स और पैसा कमाने के लालच में लोग लिंक पर क्लिक कर देते हैं. लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर फेसबुक, ट्विटर जैसी दिखने वाली साइट पर रिडायरेक्ट हो जाते हैं और अपनी यूजर आईडी, ईमेल और दूसरी निजी जानकारियां भर देते हैं. बाद में ये हैकर्स अकाउंट हैक करने लोगों से पैसे की डिमांड करते हैं और न देने पर आपकी निजी जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं.
क्यों हैक होते हैं अकाउंट्स
हमारे देश में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिन्हें सिक्योरिटी के बारे में पता ही नहीं है. हैकर्स बस इसी बात का फायदा उठाते हैं. वे जानते हैं कि ये लोग टैक सेवी नहीं हैं. ज्यादातर लोग अपने अकाउंट में टू फैक्टर ऑथंटिकेशन ऑन ही नहीं रखते हैं. कई लोग एक बार अकाउंट बनाने में बाद तब तक पासवर्ड नहीं बदलते जब तक उनका फोन न चेंज हो जाए. कई मामलों में हैकर्स सिक्योरिटी सैटिंग में लूपहोल खोजकर अकाउंट हैक कर लेते हैं.
कैसे करें हैक किए गए अकाउंट की पहचान
ई-मेल, यूजर नेम, पासवर्ड से छेड़छाड़.
लॉग इन न कर पा रहे हों.
अनजान लॉग इन नोटिफिकेशन.
ऐसे मैसेज जो आपने कभी भेजे ही नहीं.
आपके कॉन्टेक्ट से पैसों की मांग.
आपके हैंडल से अश्लील या अजीबो गरीब पोस्ट.
अमेरिका में होती है सबसे ज्यादा हैकिंग
सोशल मीडिया हैक होना आज कल कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. हर दिन लोगों के अकाउंट हैक किए जाते हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा अकाउंट हैकिंग होती है. भारत में साल 2023 में 53 लाख अकाउंट हैक किए गए. वहीं दुनियाभर में करीब 29 करोड़ अकाउंट्स हैक किए गए. हैकिंग में भारत दुनिया में 5वें नंबर पर है. 22% इंटरनेट यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए जा चुके हैं. इनमें से 14% ऐसे यूजर्स हैं जिनके अकाउंट कई बार हैक हो चुके हैं.
यहां जानिए सोशल मीडिया सेफ्टी टिप्स
सोशल मीडिया पर हैकिंग से बचने के लिए एक्सपर्ट्स सबसे ज्यादा यूजर्स को जागरुक रहने की सलाह देते हैं.
अनजान लोगों के साथ ईमेल आईडी व अन्य गोपनीय जानकारी साझा नहीं करें.
अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
मॉनिटाइज करने के लिए अनजान नंबर से आए कॉल का जवाब नहीं दें.
पब्लिक WIFI का यूज करने से बचें.
किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें.
अकाइंट की सिक्योरिटी अप टू डेट रखें.
सोशल मीडिया पर पर्सनल डिटेल पोस्ट करने से बचें.
पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखें और समय समय पर बदलते रहें.
ब्राउजर हिस्ट्री समय-समय पर डिलीट करते रहें.
थर्ड एप को एक्सेस न दें.
सभी अकाउंट का अलग पासवर्ड रखें.