Google Search: सिर्फ तस्वीर की मदद से इस तरह निकालें कोई भी जानकारी...नहीं पड़ेगी कुछ टाइप करने की जरूरत

गूगल के कई सारे फीचर्स के बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता होता है. ऐसा ही एक फीचर है केवल इमेज से किसी भी चीज के बारे में जानकारी निकालना. आइए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • फोटो से निकल जाएगी डिटेल
  • सर्च इंजन का है फीचर

Google Search कैसे करना है, यह लगभग सभी जानते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ गूगल की वेबसाइट या मोबाइल एप को ओपन करना होगा. लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. आप गूगल पर किसी इमेज को सर्च भी कर सकते हैं. इससे आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. मान लीजिए आपके पास किसी भी पसंदीदा फोन या कार्टून करेक्टर का सिर्फ फोटो है और आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते. तो आप फोटो की मदद से उसके बारे में जानकारी आसानी से खोज सकते हैं. 

कई बार हम सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर मिलने वाली तस्वीर में किसी अभिनेता या जगह को पहचान नहीं पाते हैं. ऐसे में आप उस इमेज को गूगल पर सर्च करके उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. ये बहुत ही आसान है.

गूगल इमेज सर्च क्या है?
Google इमेज सर्च गूगल की एक विशेषता है जिसका उपयोग खोज सर्च इंजन में इमेज को खोजने के लिए किया जा सकता है. यह इमेज के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता है और दिखाता है कि इंटरनेट में इमेज का उपयोग कहां किया जाता है.

इस तरह इमेज सर्च करें:

  • सबसे पहले आप गूगल एप या गूगल की वेबसाइट को ओपन करें.
  • फिर ब्राउजर ऑप्शन में जाएं और ऊपर राइट साइड में मौजूद ऑप्शन पर क्लिक करें और डेस्कटॉप मोड को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Google.com डेस्कटॉप मोड में खुल जाएगा.
  • अब आपको Google होम पेज के ऊपरी दाएं कोने पर इमेज का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपको सर्च बार के बाईं ओर कैमरा आइकन दिखाई देगा. 
  • इस पर क्लिक करके फोन की गैलरी से वह फोटो अपलोड करें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं.
  • इमेज अपलोड करें. इमेज अपलोड करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • इससे गूगल सर्च रिजल्ट दिखाना शुरू कर देगा और आपको इमेज से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.
  •  

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED