बड़े काम की है ये ट्रिक! Slow internet से परेशान हैं तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

कई बार कोई न्यूज देखते समय आप इंतजार करते रहते हैं और आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो होने की वजह से पेज लोड ही नहीं कर पाती. ऐसे में आपको गुस्सा आता है और आप सोचते हैं कि क्या ऐसा बदलाव किया जाए कि आपका इंटरनेट रॉकेट की तरह दौड़ने लग जाए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिक्स बताएंगे.

How to increase Internet speed (Representative Image/Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें
  • नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें

इंटरनेट की स्लो स्पीड कई बार परेशान करने वाली हो जाती है. हम और आप में से कई लोगों ने कभी न कभी इस दिक्कत का सामना जरूर किया होगा. सोच के देखिए आप कभी कोई व्हाट्सएप मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे हों, या फिर कोई यूट्यूब वीडियो देखना चाह रहे हों या कोई न्यूज देख रहे हों और वो लोड न हो. कई बार फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाने पर फीड पूरी लोड नहीं होती और आप स्क्रॉल करते रह जाते हैं. ऐसे में गुस्सा आना वाजिब है. आप इंतजार करते रहते हैं और आपके फोन का इंटरनेट स्लो लेन में फंसा रहता है. ये सारी चीजें तब ज्यादा होती हैं जब आप कहीं बाहर हों और आपको बोर होने से बचाने के लिए मोबाइल ही आपका आखिरी सहारा हो. अगर आपके साथ भी इनमें से कोई समस्या है तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए.

1. अपना फोन से कैश क्लियर करें
कैश आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज को खाता है और साथ ही आपके फोन की स्पीड को भी स्लो करता है. अगर आपने लंबे समय से अपना कैश साफ नहीं किया है, तो इसे जरूर कर लें, यह आपके इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाएगा.

2. बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें
चूंकि अब कई सारे फोन ऐसे ही आते हैं जिनमें एक साथ कई सारे ऐप्स काम कर सकते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि आपका इंटरनेट इसको सपोर्ट करता हो. आपके फोन के बैकग्राउंड में जितने ज्यादा ऐप्स चलेंगे सभी इंटरनेट यूज करेंगे और आपके फोन के नेट की स्पीड उतनी ही स्लो होगी. इन ऐप्स को बंद कर दें आपकी इंटरनेट स्पीड अपने आप बढ़ जाएगी.

3. ऑटो अपडेट बंद करें
कई बार आप अपने फोन में ऑटो अपडेट लगा देते हैं जोकि खासकर आपकी इंटरनेट स्पीड को ड्रेन करने के लिए जिम्मेदार होता है. बैकग्राउंड में आपका ऐप चुपचाप अपडेट होता रहता है और आपको फोन यूज करते समय इसका असर देखने को मिलेगा. इसका एक उपाय ये है कि आप अपने ऐप अपडेट को बंद कर दें और अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हें मैन्युअल रूप से अपडेट करें. इससे आपके फोन का स्टोरेज भी खाली रहेगा और इंटरनेट की स्पीड भी स्लो नहीं होगी.

4. दूसरा ब्राउजर या लाइट ऐप यूज करें
अगर आप आप डेली ऐप्स के लाइट वर्जन का इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके फोन की इंटरनेट स्पीड को फास्ट तो नहीं करेगा लेकिन आपकी बैंडविड्थ को भी पावरफुल बनाएगा. कई सार ऐप जैसे कि ओपरा मिनी, फेसबुक लाइट, लाइट वर्जन के साथ आते हैं.

5. नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें
ये एक बहुत बड़ी समस्या जिसके बारे में यूजर्स को अक्सर पता नहीं होता है. आपकी नेटवर्क सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटोमेटिक पर हो सकती है और इससे अक्सर समस्याएं पैदा होती हैं और इंटरनेट धीमा हो सकता है. यह सेटिंग आपके इंटरनेट की अनस्टेबल स्पीड को ठीक कर सकती है. अपनी नेटवर्क सेटिंग रीसेट करने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

सबसे पहले फोन की Setting में जाएं> Mobile Network> Network Operator> Automatically को सिलेक्ट करें> Turn Off पर क्लिक करें. इसके बाद,अपने नेटवर्क प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो या एयरटेल को मैन्युअल रूप से चेक करें और उस पर टैप करें.  सबसे आखिरी में अपने फोन को रीस्टार्ट करें.


 

 

Read more!

RECOMMENDED