Smartphone Tips: भूल गए फोन का पासवर्ड, इस ट्रिक से मिनटों में अनलॉक करें स्मार्टफोन

अगर आप अपने फोन का पासवर्ड भूल गए हो तो उसे अनलॉक करना एक बड़ा सिरदर्द बन जाता है. हम यहां कुछ तरीके बता रहे हैं कि जिनके मदद से आप अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं. हालांकि, आपको इसका गलत इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है.

Smartphone Unlock Tricks
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • फोन को कर सकते हैं हार्ड रीसेट
  • गूगल फाइंड माय डिवाइस से अनलॉक कर सकते हैं फोन

स्मार्टफोन में प्राइवेसी के लिए उसमें लॉक करने का ऑप्शन दिया जाता है. जिसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड, पिन, पैटर्न या फिर फिंगरप्रिंट की मदद से लॉक कर सकते हैं. कई बार ऐसा होती है कि हम अपने मोबाइल का ही पासवर्ड भूल जाते हैं और कई बार गलत पासवर्ड डालने के चलते फोन कुछ समय के लिए पूरी तरह से लॉक हो जाता है. जिसके चलते हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हम यहां आपको बता रहे हैं कि अगर आप अपने फोन का पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस ट्रिक से अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकते हैं. 

फोन का पासवर्ड भूलने पर ज्यादातर उसे अनलॉक करने के लिए कंप्यूटर या फिर थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है. हम यहां जो तरीका बता रहे हैं उसे बिना कंप्यूटर या किसी सॉफ्टवेयर के ही फोन को अनलॉक किया जा सकता है. 

गूगल फाइंड माय डिवाइस से ऐसे अनलॉक करने फोन

  • एंड्रॉयड फोन अनलॉक करने के लिए आपको किसी दूसरे स्मार्टफोन से Google Find My Device पर जाना होगा. 
  • इसके बाद उसी जीमेल आईडी को लॉगिन  करें जो उस फोन में लॉगिन है. 
  • लॉगिन करते ही स्क्रीन पर आपको अकाउंट से जुड़ा स्मार्टफोन दिखने लगेगा. जिस पर टैप करते ही मेन्यू शो होगा.
  • फिर आपको एक टेंपरेरी पासकोड एंटर करना होगा और लॉक बटन पर टैप करना होगा. 
  • ऊपर की तरफ आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे, जिस पर क्लिक करने पर आपको Ring, Lock और Erase का ऑप्शन शो होगा. इनमें से किसी भी एक को सेलेक्ट करें और टेंपरेरी पासकोड डालें. 
  • जो टेंपरेरी पासकोड आपने गूगल फाइंड माय डिवाइस में डाला था उसे ही लॉक फोन में एंटर करने पर वह डिवाइस अनलॉक हो जाएगा. 

फोन को कर सकते हैं हार्ड रीसेट

  • अगर फोन का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे हार्ड रीसेट करके भी अनलॉक कर सकते हैं. 
  • फोन के लॉक होने पर उसे रीसेट करने के लिए पहले उसे स्विच कर दें. 
  • फिर इसे रिकवरी मोड में ऑन करें. ऐसा पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप या डाउन बटन दबाकर कर सकते हैं. 
  • फोन ऑन होने पर आपको स्क्रीन पर नया मेन्यू नजर आएगा. जिसमें कई डाटा वाइप करने से जुड़े कई ऑप्शन दिखाई देगा. 
  • यहां पर आप Erase Data का ऑप्शन चुनकर फोन का सारा डाटा डिलीट कर सकते हैं. ऐसा करने पर फोन का लॉक भी हट जाएगा. 
  • फिर फोन का पावर बटन पर लॉन्ग टैप करके आप फोन को ऑन कर सकते हैं और दोबारा सेटअप कर पाएंगे. 

Read more!

RECOMMENDED