OpenAI के ChatGPT को दुनिया भर में लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसका इस्तेमाल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट से लेकर जॉब करने वाले लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. Microsoft सपोर्ट OpenAI द्वारा ChatGPT (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर) सब कुछ कर सकता है. ChatGPT को फ्री में एक्सेस किया जा सकता है, जबकि इसका एक पेड वर्जन भी है जिसका नाम ChatGPT Plus है. जिसमें और भी कई सुविधाएं मिलती है.
ChatGPT एक प्राथमिक रूप से कंप्यूटिंग डिवाइस है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते हैं. हम यहां पर बता रहे हैं कि आप किस तरीके से ChatGPT को एंड्रॉयड डिवाइस और आईफोन पर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Android या iPhone में ऐसे कर सकते हैं यूज
फिलहाल ChatGPT अभी सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है. इसे किसी भी डिवाइस में वेब ब्राउजर के साथ एक्सेस किया जा सकता है. जल्द ही इसका पेड वर्जन आने वाला है.
Android या Apple के ऐप स्टोर पर ChatGPT ऐप
हाल में आए ChatGPT का कोई ऐप Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर पर नहीं है. लेकिन इसके जैसे कुछ ऐप जरूर जो OpenAI API का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही मॉडल के साथ चैट करने के लिए यूजर्स के अनुकूल इंटरफेस प्रदान करते हैं. ऐसा ही एक ऐप रेप्लिका है.