दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर ने भारत में आज यानी 16 जनवरी 2024 को अपनी पॉपुलर SUV हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. यह नई एसयूवी लेवल-2 ADAS (हुंडई स्मार्टसेंस) समेत 70 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है. हुंडई ने इस कार को 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
पैसेंजर की सेफ्टी का रखा है विशेष ख्याल
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पैसेंजर की सेफ्टी का विशेष ख्याल रखा गया है. इसमें 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, कार में सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3- प्वाइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड हैं.
फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना सेडान की तरह लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई. इसमें सेंसर्स और फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स हैं. कंपनी का कहना है कि लैग स्पेस और शॉल्डर स्पेस के लिए इसमें Luxury स्पेस दिया गया है.
केबिन को पूरी तरह से दिया गया है नया लुक
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है. इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से अपडेट किया गया है. इसमें 10.25-इंच का इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो 360 विजिबिलटी को सपोर्ट करेगा. यह 10 लोकल भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इस कार में इन-बिल्ट Jio Savaan App है, जिसके साथ 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. स्क्रीन पर सॉन्ग्स की लीरिक्स भी दिखाई देंगी.
इसके अलावा इस कार में Bose के स्पीकर्स फिट किए गए हैं, जो थिएटर वाला इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. इस एसयूवी में आपको इनबिल्ड एलेक्सा सपोर्ट सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जिसे कमांड देकर पैसेंजर कार के कई फीचर्स का यूज कर पाएंगे. इसमें ग्राहकों को 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलेगा. ग्राहकों को फोन चार्जिंग के लिए इसमें वायरलेस चार्जिंग, तीन C-टाइप चार्जिंग प्वाइंट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.
तीन इंजन ऑप्शन
नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115ps/144nm) और 1.5 लीटर का डीजल इंजन (115ps/250nm) मिलेगा. इसके अलावा इसमें हुंडई वरना वाला 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160ps/253nm) भी दिया गया है. कार में चार ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं, इसमें 6 स्पीड मैनुअल, IVT, 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है.
वैरिएंट एंड कलर ऑप्शन
नई हुंडई क्रेटा 7 वैरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वैरिएंट शामिल हैं. खरीदार इसे 6 मोनो-टोन और 1 डुअल- टोन कलर ऑप्शन में से चुन सकते हैं. इसमें कुछ नए कलर ऑप्शन जैसे इमरैल्ड पियर्ल, फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे शामिल हैं. ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है.
बुकिंग हो चुकी है शुरू
Hyundai Creta Facelift की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे आप 25,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. इसके बेस वैरिएंट (1.5 लीटर MPi पेट्रोल) की कीमत ₹10,99,900 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट (1.5 लीटर U2 CRDi डीजल) के लिए ₹19,99,900 (एक्स-शोरूम) तक जाती है.