1.5 Turbo पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी नई Hyundai ALCAZAR, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, जानिए अन्य फीचर्स

Hyundai ALCAZAR Turbo GDi petrol को कंपनी ने RDE नॉर्म्स के तहत तैयार किया है. ये इंजन ई20 फ्यूल को भी सपोर्ट करेगा. गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, आप 25 हजार रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं.

Hyundai Alcazar
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने अपनी तीन-पंक्ति SUV Alcazar को बढ़ावा देने के लिए एक नया इंजन पेश किया है. कंपनी वर्तमान में Alcazar के साथ पेश किए गए दो अन्य इंजनों के अलावा नई 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट की शुरुआत करेगी. अपडेटेड अल्काजार के लिए बुकिंग खुल चुकी है. 25,000 रुपये देकर आप गाड़ी की बुकिंग करा सकते हैं. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, "हमने हुंडई अल्काजार के डिजाइन को थोड़ा चेंज किया है और साथ ही इस नए युग के मोबिलिटी समाधान के साथ ग्रैंड एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को पेश किया है."

हुंडई अल्काजर (Hyundai ALCAZAR) की बुकिंग करने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या देशभर में हुंडई सिग्नेचर आउटलेट पर जाकर ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. Hyundai का नया 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन Alcazar SUV में देखा जाएगा, 21 मार्च को डेब्यू करने वाली ऑल-न्यू Verna, Creta SUV और यहां तक ​​कि Kia लाइन-अप, जिसमें Seltos और Carens भी शामिल हैं.

Hyundai Alcazar की खूबियां
1. नई 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ Hyundai Alcazar RDE अनुरूप और E20 ईंधन के अनुकूल होगी.
2. Hyundai Alcazar को नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिला है.
3. नए 1.5-लीटर इंजन में पेट्रोल मिडसाइज़ SUV सेगमेंट के लिए क्लास लीडिंग पावर है.
4. नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन RDE अनुरूप है और E20 (इथेनॉल) ईंधन के लिए भी तैयार है.
5. गियरबॉक्स विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल और एक नया 7-स्पीड डीसीटी शामिल होगा जो 2.0 पेट्रोल के साथ उपलब्ध छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को रिप्लेस करता है.
6. Hyundai के अनुसार Alcazar 1.5 टर्बो-पेट्रोल में एकीकृत स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी है.
7. Alcazar डीजल, जो 115hp और 250Nm के लिए अच्छे 1.5-लीटर इंजन के साथ आता है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मिलेगा जबरदस्त माइलेज
कंपनी के अनुसार, 7DCT ट्रांसमिशन वेरियंट सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट पावरट्रेन है जो 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. जबकि इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसके अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं जैसे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूजर कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ आदि.

 

Read more!

RECOMMENDED