Twitter पर लिए जा रहे बड़े-बड़े निर्णयों में भारत के श्रीराम कृष्णन कर रहे हैं Elon Musk की मदद, जानें इस चेन्नई बॉय के बारे में

Who is Sriram Krishnan: ट्विटर को अपने अंडर लेने के बाद एलन मस्क लगातार कुछ बड़े निर्णय ले रहे हैं. इसमें लोगों को फायर करने से लेकर यूजर्स के लिए कुछ मेजर बदलाव शामिल हैं. श्रीराम कृष्णन भारत के चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं.

श्रीराम कृष्णन
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, स्नैपचैट और ट्विटर के साथ कर चुके काम 
  • क्लबहाउस टॉक शो भी किया लॉन्च

हाल ही में ट्विटर और एलन मस्क के बीच चल रही डील पूरी हो गई है. एलन मस्क ने ट्विटर को अपने अंडर ले लिया है. सबसे पहले आते ही एलन ने ट्विटर की पुरानी टीम के कोर मेंबर्स को बाहर किया है, जिसमें ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई लोग शामिल हैं. हालांकि, ये निर्णय अकेले एलन नहीं ले रहे हैं. ट्विटर पर लिए जा रहे बड़े-बड़े निर्णयों में एलन मस्क कई लोगों की मदद ले रहे हैं, जिसमें भारतीय श्रीराम कृष्णन भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर अब लगातार ये चर्चा चल रही है कि आखिर श्रीराम कृष्णन कौन हैं? 

दरअसल, भारतीय टेक्नोलॉजिस्ट और इंवेस्टर श्रीराम कृष्णन के ट्वीट से ट्विटर पर तूफान ला दिया है.  इसमें उन्होंने बताया है कि वे ट्विटर के लिए जा रहे बड़ें निर्णयों में एलन मस्क का साथ दे रहे हैं. 

श्रीराम कृष्णन कौन हैं?

दरअसल, श्रीराम कृष्णन भारत के चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अन्ना यूनिवर्सिटी के एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है. साल 2003 में वे कॉलेज में अपनी पत्नी आरती राममूर्ति से मिले, जिसके बाद उन्होंने 2005 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और कुछ समय बाद अमेरिका चले गए. 

माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, स्नैपचैट और ट्विटर के साथ कर चुके काम 

श्रीराम कृष्णन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में विजुअल स्टूडियो के प्रोग्राम मैनेजर के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करना शुरू किया. बाद में वह फेसबुक में चले गए जहां उन्होंने फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क बनाने में मदद की, जो Google की एड टेक्नोलॉजी के लिए एक कॉम्पिटेटिव प्लेटफॉर्म है. उन्होंने स्नैपचैट के साथ भी काम किया, जहां उन्होंने कंपनी के आईपीओ से कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विज्ञापन तकनीक प्लेटफॉर्म का निर्माण किया. 

कुछ शीर्ष सिलिकॉन वैली कंपनियों में काम करने के बाद, श्रीराम ट्विटर के साथ चले गए जहां उन्होंने प्रडक्ट के सीनियर डायरेक्टर के रूप में काम किया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने एक नया डिजाइन किया गया होम पेज और इवेंट एक्सपीरियंस लॉन्च किया. 

क्लबहाउस टॉक शो भी किया लॉन्च 

2021 की शुरुआत में श्रीराम कृष्णन और उनकी पत्नी, आरती राममूर्ति ने एक क्लबहाउस टॉक शो लॉन्च किया, जो स्टार्टअप, उद्यम पूंजीवाद और क्रिप्टोकरेंसी बातचीत पर केंद्रित था. इस शो में एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, टोनी हॉक, डायने वॉन फुरस्टेनबर्ग, कान्ये वेस्ट और सोशल मीडिया प्रभावित मिस्टर बीस्ट जैसे प्रमुख अतिथि शामिल हुए. द गुड टाइम शो 2022 में क्लब हाउस से YouTube पर चला गया. 

इन सबके अलावा, श्रीराम कृष्णन इन्वेस्टमेंट स्पेस और वेंचर कैपिटलिस्ट सर्कल में भी एक्टिव हैं. साल 2021 में, उन्हें कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज (Andreessen Horowitz) में एक सामान्य भागीदार नियुक्त किया गया था. कृष्णन प्रमुख रूप से क्रिप्टो और वेब3 कंपनियों में इंवेस्ट करते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED