Infinix INBook Y1 Plus: Infinix के इस सस्ते लैपटॉप की बिक्री आज से शुरू, 10 घंटे का बैटरी बैकअप...बाकी फीचर्स भी कमाल के

Infinix ने सोमवार को अपना किफायती लैपटॉप Infinix INBook Y1 Plus लॉन्च किया था. जिसकी आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू होने वाली है. इसके पहले सेल में ग्राहकों को 2000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Infinix INBook Y1 Plus
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • 2MP का फुल एचडी वेबकैम दिया गया है
  • 10वीं जनरेशन के Intel Core i3-1005G1 डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ आता है

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Infinix ने मिड रेंज में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है. इनफिनिक्स के Infinix InBook Y1 Plus इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और एक विशाल फुल एचडी डिस्प्ले के साथ ही कई बेहतरीन फीचर के साथ आता है. Infinix InBook Y1 Plus लैपटॉप की पहली सेल आज 24 फरवरी को शुरू होने वाली है. इसके पहले सेल में 2000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है. 

Infinix InBook Y1 Plus इतनी है कीमत
Infinix का ये लैपटॉप तीन कलर वेरिएंट - ब्लू, ग्रे और सिल्वर में पेश किया गया है. वहीं इसे दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. इसके 8GB LPDDR4X रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये हैं. 

Infinix InBook Y1 Plus के फीचर्स
ये लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इस लैपटॉप में 65W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50WHr की बैटरी दी गई है. जो लैपटॉप को 0 से 75 फीसद तक चार्ज 60 मिनट में कर देती है. इस लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आराम से 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये 10वीं जनरेशन के Intel Core i3-1005G1 डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही यह Intel UHD ग्राफिक्स के साथ 8GB RAM से लैस है. 

फुल एचडी डिस्प्ले से है लैस
 Infinix InBook Y1 Plus 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 80% sRGB, और 60% NTSC कलर गैमट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 260 निट्स है. वहीं ये 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका वजन 1.76किलो है और ये 18.2mm पतला है. ये एल्युमिनियम अलॉय फिनिश दिया गया है. इसे तीन कलर ब्लू, ग्रे और सिल्वर में पेश किया गया है. इसमें 2MP का फुल एचडी वेबकैम दिया गया है. 

ये मिलेगी कनेक्टिविटी
साथ ही ये Wi-fi 5, ब्लूटूथ 5.1 वर्जन, एक यूएसबी 2.0, दो यूएसबी 3.0, एक HDMI पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है. ऑडियो के लिए इस लैपटॉप में 3.5mm  हेडफोन/माइक्रोफोन जैक, दो डिजिटल माइक्रोफोन, स्टीरियो स्पीकर और डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आता है. 

Read more!

RECOMMENDED