Infinix Note 12i: इस दिन लॉन्च हो रहा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

Infinix बेहतरीन फीचर्स के साथ अपना नया स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाला है. जिसकी घोषणा कंपनी ने कर भी दी है. हम यहां आपको Infinix Note 12i में मिलने वाली संभावित फीचर और उसकी कीमत क्या रहने वाली है, इसके बारे में बता रहे हैं.

Infinix Note 12i (Photo - @stufflistings )
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • 5000mAh बैटरी के साथ आने वाला है
  • फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix अपना नया किफायती फोन Infinix Note 12i को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट की भी घोषणा कर दी है. इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी Infinix Zero 5G 2023 और ZeroBook Ultra लैपटॉप को भी लोगों के सामने पेश करने वाली है. फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर सामने आ गए है. जो बेहद ही शानदार है. आइये जानते है कि Infinix Note 12i के फीचर्स क्या रहने वाले है और इसकी कीमत क्या हो सकती है. 

इस दिन लॉन्च होगा Infinix Note 12i
कंपनी ने Infinix Note 12i के लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक ये फोन गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. Infinix Note 12i को इस फोन के साथ कंपनी Infinix Zero 5G 2023 और ZeroBook Ultra लैपटॉप भी लॉन्च करेगी. 

Infinix Note 12i के बेसिक स्पेसिफिकेशन
मिली जानकारी के मुताबिक Infinix Note 12i MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होने वाला है. जो जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हो सकता है. इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम के साथ आएगा जिसे 7 GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा. वहीं इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 XOS होने वाला है. 

Infinix Note 12i की बैटरी और कैमरा
ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, दूसरा कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर और तीसरा QVGA एआई लेंस रहने वाला है. फोन में सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है. इस फोन के बैटरी की बात करें तो इसके भारतीय वेरिएंट 5000mAh बैटरी के साथ आने वाला है. जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. 

इतनी हो सकती है कीमत
कंपनी ने Infinix Note 12i की कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं किया है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस फोन के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रहने वाली है. इस फोन को दो वेरिएंट 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसे व्हाइट और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है. 

Read more!

RECOMMENDED