Instagram Message Read Trick: बिना Seen किए भी पढ़ सकते हैं Instagram पर मैसेज, ये रही बेस्ट ट्रिक्स 

Instagram Message Read Trick: बिना सीन हुए भी आप इंस्टाग्राम के मैसेज पढ़ सकते हैं. इसके लिए हम आपको कुछ बेस्ट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.  

Instagram
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • एयरप्लेन मोड का यूज करें
  • अकाउंट रेस्ट्रिक्ट कर दें 

कुछ शेयर करने इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है. तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए बात करने के लिए इसका उपयोग हर दिन करते हैं. ऐप पर आप अपने दोस्तों के साथ बेहतरीन स्टिकर के साथ चैट कर सकते हैं. जब आप किसी के भेजे हुए मैसेज को खोलते हैं, तो इसपर “सीन” दिखने लग जाता है यानी मैसेज में दिख जाता है कि आपने इसे देख लिया है. लेकिन कभी-कभी आप चाहते हैं कि ये दूसरों को न पता चले. आप मैसेज पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन सामने वाले को ये नहीं बताना चाहते कि आपने मैसेज पढ़ लिया है. कुछ तरीके हैं जो आपको बिना देखे ही इंस्टाग्राम संदेशों को पढ़ने में मदद कर सकते हैं. 

कैसे बिना सीन किए पढ़ सकते हैं मैसेज? 

इंस्टाग्राम मैसेज को बिना देखे पढ़ने का सबसे आसान तरीका नोटिफिकेशन से देखना है. पूरे मैसेज को देखने के लिए आप स्वाइप डाउन कर सकते हैं. हालांकि, अगर दूसरे व्यक्ति ने अगर कई सारे मैसेज किए हैं और वो बहुत लंबा टेक्स्ट है तो ये ट्रिक काम नहीं करेगी. इसके साथ अगर आपने मैसेज नोटिफिकेशन को गलती से पहले ही हटा दिया है तो आप पिछले मैसेज को चेक करने के लिए “नोटिफिकेशन हिस्ट्री” चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको सेटिंग्स में जाना होगा और "नोटिफिकेशन हिस्ट्री" को खोजना होगा. 

एयरप्लेन मोड का यूज करें

-इंस्टाग्राम मैसेज को पढ़ने का सबसे आसान तरीका है अपने फोन पर एयरप्लेन मोड का यूज  करना.

-शुरू करने के लिए, अपने स्मार्टफोन पर एयरप्लेन मोड ऑन करें. 

-अब इंस्टाग्राम खोलें और उस मैसेज को पढ़ें जिसे आप चेक करना चाहते हैं.

एक बार जब आप मैसेज पढ़ लें और फिर भी "सीन" टैग से बचना चाहते हैं, तो एयरप्लेन मोड को ऑफ करने से पहले नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें.

-ऐप इन्फो के लिए Instagram के ऐप आइकन पर क्लिक करके रखें. 

-अब, "फाॅर्स स्टॉप" या "डिसेबल" पर क्लिक करें. 

ये सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आप एयरप्लेन मोड को बंद कर सकते हैं. ध्यान दें कि एक बार जब आप Instagram खोलेंगे, तो दूसरे व्यक्ति को पता चल जाएगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है.

लॉग आउट मेथड 

अगर आप मैसेज देखने के बाद भी इंस्टाग्राम यूज करना चाहते हैं तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

-इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल डेटा और वाई-फाई बंद कर दें.

-अब, Instagram खोलें और वह मैसेज खोलें जिसे आप पढ़ना चाहते हैं.

-मैसेज पढ़ने के बाद सेटिंग्स में जाएं और इंस्टाग्राम से लॉग आउट करें. 

-अब आप ऐप में साइन इन कर सकते हैं, और यह नहीं दिखाएगा कि मैसेज सीन कर चुके हैं. 

अकाउंट रेस्ट्रिक्ट कर दें 

-अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम खोलें.   

-अब, उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं जिसके मैसेज आप पढ़ना चाहते हैं.

-फिर, ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं वाले मेनू पर क्लिक करें. 

-अब, "रेस्ट्रिक्ट करें" पर क्लिक करें. 

-आखिर में प्रोफाइल पर "मैसेज" बटन पर क्लिक करें. 

-एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप उनकी प्रोफाइल पर वापस लौट सकते हैं और उन्हें अन-रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED