अब Instagram फेवरेट Post और Reels को हाइलाइट करने के लिए लाया नया फीचर...ऐसे करें इस्तेमाल

अब Instagram पर आप कोई भी तीन फेवरेट पोस्ट या रील्स हाइलाइट कर सकते हैं. ये पोस्ट आपकी ग्रिड में सबसे टॉप पर दिखाई देंगी. इंस्टाग्राम इससे पहले स्टोरी हाइलाइट का ऑप्शन देता था जिसमें कोई भी स्टोरी 24 घंटे बाद अपने आप हट जाती थी. अब इस नए फीचर की मदद से आप कोई पोस्ट के साथ रील्स भी पिन कर सकते हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • Post और Reels को कर सकेंगे पिन
  • अप्रैल में हुआ था फीचर पर परीक्षण

Instagram ने Reels को लेकर कई सारे बदलाव किए. आगे भी यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम कई सारे बदलाव करेगा. इन्हीं में से एक बदलाव है pin post का. जी हां, अब इंस्टाग्राम आपको अपने कोई भी तीन पसंदीदा पोस्ट या रील्स को प्रोफाइल पर पिन करने का ऑप्शन देगा. ट्विटर और टिक टॉक की तरह ये पोस्ट आपको Instagram grid में ठीक सबसे ऊपर दिखाई देंगी जैसे की आपने उन्हें अभी पोस्ट किया हो.

कैसे करना है इस्तेमाल?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी कोई एक पोस्ट या रील्स सेलेक्ट करके टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Pin to your profile का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद जब आप अपनी प्रोफाइल पर वापस लौटेंगे तो वो पोस्ट आपकी फीड में टॉप लेफ्ट कार्नर पर दिखाई देगी और उस पर एक वाइट पिन का आइकन बनकर आएगा. इसके बाद अगर आप कोई और पोस्ट या रील एड करना चाहते हैं तो पिछले वाली पोस्ट राइट साइड में शिफ्ट हो जाएगी. इस तरह से कोई भी तीन पोस्ट या रील्स को आप इंस्टा पर पिन कर सकते हैं. ठीक इस तरह -

अप्रैल में हुआ था परीक्षण
इस फीचर पर इस साल की शुरुआत से ही काम चल रहा था. रिवर्स-इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुज़ी (Alessandro Paluzzi)ने पहली बार जनवरी में इस फीचर को देखा था. हालांकि इंस्टाग्राम ने इसके परीक्षण की औपचारिक घोषणा अप्रैल में की थी. एक तरफ जहां कई यूजर्स अभी स्टोरी हाइलाइट का फीचर इस्तेमाल करते हैं जो ठीक आपकी प्रोफाइल पिक्चर के पास बबल शेप में दिखता है. वहीं अब पिन पोस्ट के जरिए यूजर्स अलग-अलग पोस्ट को भी हाइलाइट कर पाएंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED