iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक पोर्न ऐप “Hot Tub” लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के लिए एप्पल यूजर्स Pornhub, XVideos, XNXX, and xHamster जैसी पॉपुलर पोर्न वेबसाइट पर एक्सेस कर पाएंगे वो भी एकदम मुफ्त में.
कैसे डाउनलोड कर पाएंगे ऐप
ये पोर्न ऐप एप्पल स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा बल्कि इसे डाउनलोड करने के लिए Alt Store नाम के थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर का इस्तेमाल करना होगा, जो Europe’s Digital Markets Act (DMA) के तहत अप्रूव है. AltStore PAL को पिछले साल की शुरुआत में EU में एक ऐप स्टोर विकल्प के तौर पर लॉन्च किया गया था. इस ऐप को c1d3r नाम के एक डेवलपर ने बनाया था जो पहले जेलब्रेकिंग iPhones पर काम करता था.
अपने फैसले से नाखुश है एप्पल
Apple का कहना है कि इस तरह के नियमों से पोर्नोग्राफी, अवैध ड्रग्स और अन्य हानिकारक कंटेंट को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे यूजर्स खासतौर पर बच्चों, के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ जाएगा. दरअसल Apple को यूरोपियन यूनियन के दवाब में यूरोपियन देशों में साइड लोडिंग की अनुमति देना पड़ी है. फिलहाल, Hot Tub केवल यूरोप में ही उपलब्ध है, क्योंकि यूरोपीय यूनियम के नियम भारत में लागू नहीं होते हैं.
डिजिटल मार्केट एक्ट की वजह से लेना पड़ा फैसला
Apple शुरुआत से अपने iOS इकोसिस्टम को बंद रखता आया है. अभी आईफोन में सिर्फ ऑफिशियल एप्पल स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करने की परमिशन है लेकिन यूरोपियन यूनियन ने Digital Markets Act (DMA) लागू करके Apple को थर्ड-पार्टी ऐप्स की अनुमति देने के लिए मजबूर कर दिया.
क्या कहता है Digital Markets Act
DMA के अनुसार, एप्पल को यूरोप में लोगों को अधिक ऑप्शन देने होंगे. साथ ही नए ऐप्स का उपयोग करते समय उन्हें संभावित खतरों से भी बचाना होगा. यूरोपीय यूनियन एप्पल के लिए अमेरिका के बाद एक बड़ा मार्केट है. इसलिए एप्पल को अपनी नीति में बदलाव करना पड़ है. इससे पहले Apple को USB Type-C चार्जिंग पोर्ट अपनाना पड़ा था.
थर्ड-पार्टी ऐप क्या है?
किसी भी मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के लिए एक ऑफिशियल ऐप स्टोर होता है. एंड्रॉएड यूजर्स थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए कोई भी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. आसान भाषा में समझें तो थर्ड-पार्टी ऐप वे ऐप होते हैं जिन्हें डिवाइस के निर्माता ने नहीं बनाया होता. ये ऐप, डिवाइस के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जाते हैं.